नशीले पदार्थों के वांछित तस्कर को संयुक्त अरब अमीरात से भारत लाया गया
नशीले पदार्थों के वांछित तस्कर को संयुक्त अरब अमीरात से भारत लाया गया
नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) इंटरपोल के ‘रेड नोटिस’ का सामना कर रहे नशीले पदार्थों के एक कथित तस्कर को मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत लाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के सहयोग से समन्वित तरीके से चलाया गया।
मादक पदार्थों की तस्करी और आपूर्ति के आरोप में दिल्ली पुलिस को वांछित ऋतिक बजाज देश से फरार हो गया था जिसके बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अनुरोध पर इंटरपोल ने नौ अक्टूबर को ‘रेड नोटिस’ जारी किया था।
‘रेड नोटिस’ ने वैश्विक कानून प्रवर्तन प्राधिकारियों को सतर्क कर दिया और राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो (एनसीबी) बैंकॉक ने सीबीआई को सूचित किया कि बजाज यूएई की ओर जा रहा है।
सीबीआई की प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘सीबीआई ने एनसीबी बैंकॉक के साथ समन्वय स्थापित किया और उसे आरोपी के यूएई की ओर यात्रा करने की जानकारी मिली। इसके बाद, सीबीआई ने आरोपी का पता लगाने के लिए अबू धाबी स्थित एनसीबी के साथ समन्वय किया।’’
उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की एक टीम बजाज को वापस लाने के लिए यूएई गई और वह मंगलवार को उसे लेकर भारत लौटी।
भाषा सिम्मी नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



