Vande Bharat: कांग्रेस के वोट चोरी के आरोप पर छिड़ी ‘जंग’, बीजेपी के विधायकों पर डबल वोटर होने का आरोप, देखें वीडियो

Vote Chori: कांग्रेस के वोट चोरी के आरोप पर छिड़ी 'जंग', बीजेपी के विधायकों पर डबल वोटर होने का आरोप, देखें वीडियो

Vande Bharat: कांग्रेस के वोट चोरी के आरोप पर छिड़ी ‘जंग’, बीजेपी के विधायकों पर डबल वोटर होने का आरोप, देखें वीडियो

Vote Chori | Photo Credit: IBC24

Modified Date: August 19, 2025 / 11:39 pm IST
Published Date: August 19, 2025 11:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी के बयान के बाद वोट चोरी का मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर गरमाया
  • कांग्रेस ने MP-छत्तीसगढ़ में बड़े स्तर पर गड़बड़ी के आरोप लगाए
  • बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों को नकारते हुए पलटवार किया

भोपाल/रायपुर: Vote Chori इस वक्त वोट चोरी के मुद्दे ने देश भर में सियासी हलचल तेज कर दी है। राहुल गांधी के वोट चोरी के खुलासे से जो चिंगारी निकली। उसे अब कांग्रेस के साथ साथ दूसरे विपक्षी दल भी राजनीतिक मशाल में तब्दील करने में जुटे हैं। जिसके जरिए बीजेपी के विजय रथ को ब्रेक लगाया जा सके। फिर चाहे इनमें वो राज्य हों। जहां चुनाव होने वाले हैं या फिर वो राज्य जहां कांग्रेस को करारी हार झेलनी पड़ी है।

Read More: Team India for Asia Cup: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान.. इस धाकड़ बल्लेबाज को किया गया बाहर, आप भी देखें पूरा स्क्वायड

Vote Chori मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस, वोट चोरी के मुद्दे को संजीवनी की तरह देख रही है। कांग्रेस इस मुद्दे पर बीजेपी को हर तरफ से घेरने में जुटी है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर 16 लाख वोटों की हेराफेरी, 27 सीटों पर वोटिंग लिस्ट में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए, तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बीजेपी विधायकों राजेश मूणत और संपत अग्रवाल पर दोहरे मतदाता पंजीकरण का आरोप लगाया। FIR दर्ज करने के साथ-साथ विधायकी रद्द करने की भी मांग की।

 ⁠

Read More: Sai Cabinet Expansion Latest News: इन तीन विधायकों का मंत्री बनना तय! मिल सकती है इन विभागों की जिम्मेदारी, कल सुबह 10.30 बजे लेंगे पद और गोपनीयता की शपथ 

कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने तीखा पलटवार किया और कांग्रेस को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की याद दिलाई। कांग्रेस, बीजेपी के साथ-साथ निर्वाचन आयोग पर भी हमलावर है और लगातार चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रही है..अब देखना होगा कि राहुल गांधी की वोट चोरी की ये चिंगारी विपक्ष के लिए जीत की आग भड़काएगी..या ये वक्त के साथ ठंठी हो जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।