Team India for Asia Cup: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान.. इस धाकड़ बल्लेबाज को किया गया बाहर, आप भी देखें पूरा स्क्वायड

इस बार चयनकर्ताओं ने चौंकाने वाला फैसला लिया है। चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं दी गई है।

Team India for Asia Cup: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान.. इस धाकड़ बल्लेबाज को किया गया बाहर, आप भी देखें पूरा स्क्वायड

Team India for Asia Cup || Image- BCCI FILE

Modified Date: August 19, 2025 / 03:17 pm IST
Published Date: August 19, 2025 3:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान।
  • सूर्यकुमार यादव को कप्तान, गिल को उपकप्तान बनाया।
  • श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर किया गया।

Team India announced for Asia Cup 2025: मुंबई: इसी साल अगले महीने से खेले जाने वाले एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने टीम इण्डिया का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के कंधो पर होगी जबकि शुभमन गिल उप कप्तान की भूमिका में होंगे।

READ MORE: राष्ट्रपति मुर्मू की मंजूरी के बाद अधिनियम बना राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक

Team India announced for Asia Cup 2025: वही इस बार चयनकर्ताओं ने चौंकाने वाला फैसला लिया है। चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं दी गई है। इस तरह एशिया कप के लिए भारतीय टीम में सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह क शामिल किया गया है।

 ⁠

कब से शुरू होगा एशिया कप?

बता दें कि, एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है।14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच हाई-वोल्टेज एशिया कप 2025 मैच दुबई में खेला जाएगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने बताया है कि, कि 2025 एशिया कप के दो मेजबान शहर दुबई और अबू धाबी होंगे।

यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा। भारत का पहला ग्रुप ए मैच संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 10 सितंबर को दुबई में होगा, और ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच ओमान के खिलाफ 19 सितंबर को अबू धाबी में खेला जाएगा। एसीसी ने अपनी वेबसाइट पर इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी किया है। एक सुपर फोर मैच (22 सितंबर को A2 और B1 के बीच) भी अबू धाबी में होगा, जबकि बाकी पांच सुपर फोर मैच और फाइनल (28 सितंबर को) दुबई में खेले जाएंगे।

READ ALSO: रबाडा चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला से बाहर

इस साल का संस्करण टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा। ग्रुप चरण के बाद सुपर फोर का आयोजन होगा, जिसमें दूसरे दौर की शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। भारत में एशिया कप लाइव देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जाना होगा। अगर आप लैपटॉप या फोन यूजर हैं तो इसके लिए आपको हॉटस्टार एप पर जाना होगा। यही पर आप मैच का लाइव मजा उठा पाएंगे। एशिया कप 2025 के लिए टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है। बहरहाल देखना होगा कि भारतीय टीम में किस किस प्लेयर्स की एंट्री हो पाती है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown