Weather Update : छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में बहुत भारी बारिश की संभावना, इस राज्य में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट
warning of heavy rain with thunder and lightning in this state including Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में बहुत भारी बारिश की....
नई दिल्ली। Weather Updates in Hindi 2022: मानसून आने के बाद देश के कई राज्यों में भारी बारिश देखी जा रही है। लगातार बारिश से महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, असम, केरल और आंध्र प्रदेश समेत कई हिस्से प्रभावित हुए हैं। कई राज्यों में भारी बारिश के जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। देश के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों मॉनसून की झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि इस महीने सामान्य से अधिक बारिश होगी।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
दरअसल, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार देश के कई राज्यों में आज सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना जताई गई है। हालांकि देश की राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में आज माध्यम बारिश होने की आशंका है, इसके साथ ही बता दें कि दिल्ली का आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। इसके अलावा आज दिली में बदल छाए रहेंगे। वहीं अगर बात करें अन्य राज्यों की तो गुजरात की तो अहमदबाद में आज बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन बारिश हो सकती है।
इस राज्य में येलो अलर्ट जारी
इसके साथ ही आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश के कई जिलों में मानसून कमजोर पड़ रहा है, तो वहीं कई जिलों में भरी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बता दें मौसम केंद्र लखनऊ ने रविवार के लिए सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर और आस-पास के जिलों में गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है और येलो अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों में तेज बारिश की संभावना
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर राज्यों में आज बारिश होने की संभावना है। IMD के अनुसार, आज लक्षद्वीप, केरल, अंडमान और निकोबार में बारिश होगी. छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत, तेलंगाना, कर्नाटक आदि में बहुत भारी बारिश होगी।

Facebook



