Astrology Tips In Hindi : आज जरूर करें इन 7 मंत्रों का जाप, सालभर बरसेगी बजरंग बली की कृपा, पूरी होगी हर मनोकामना
Astrology Tips In Hindi : Chant these 7 mantras today every wish will be fulfilled !आज जरूर करें इन 7 मंत्रों का जाप, सालभर बरसेगी बजरंग बली..
Astrology Tips In Hindi : धर्म। आज मंगलवार है। शास्त्रों के अनुसार मंगलवार को महादेव के 11वें अवतार बजरंगबली की पूजा-आराधना की जाती है। आज के दिन बजरंगबली को खुश करने के लिए विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से भगवान खुश होते हैं। इसके साथ ही आज विधि-विशन से पूजा से साड़ी मनोकामनाएं पूरी होती है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
हिंदू धर्म ग्रंथों के मुताबिक हनुमान जी कलयुग के शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवता हैं। मंगलवार को अगर आप बजरंग बली की पूजा नहीं कर पा रहे हैं तो अपनी समस्या अनुसार शक्तिशाली मंत्रों का जाप करें। हम आपको मुख्य रूप से 7 मंत्र बताने वाले हैं। इन मंत्रों के जाप से भगवान प्रसन्न होंगे और मनचाहा फल देंगे।
कौन से हैं वो 7 मंत्र?
- 01 – ॐ नमो भगवते हनुमते नमः
- 02 – ॐ हं हनुमते नमः
- 03 – ॐ हं हनुमते रुद्रात्काय हुं फट॥
- 04 – ऊं नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा॥
- 05 – मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन। शत्रून संहर मां रक्षा श्रियं दापय मे प्रभो॥
- 06 – नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः
- 07 – सुमिरि पवन सुत पावन नामू। अपने बस करि राखे रामू॥

Facebook



