जलती एपी एक्सप्रेस में सवार थे 37 डिप्टी कलेक्टर

जलती एपी एक्सप्रेस में सवार थे 37 डिप्टी कलेक्टर

जलती एपी एक्सप्रेस में सवार थे 37 डिप्टी कलेक्टर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: May 21, 2018 8:46 am IST

ग्वालियर। दिल्ली से विशाखापटनम जा रही एपी एक्सप्रेस की जिन बोगी में आग लगी उसमें 37 डिप्टी कलेक्टर भी सवार थे। ये सभी ट्रेनिंग लेकर वापस लौट रहे थे। सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। ट्रेन की 4 एसी बोगियों में ही आग लगी थी।

 

 ⁠

बता दें कि जिले के बिरला नगर पुल के पास आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लगने से हड़कंप मच गया था। ट्रेन को वहीं पर रोक कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की कई गाड़ियां लगीं। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। घटना से नुकसान की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। हालांकि कहा जा रहा है कि इस ट्रेन की बोगियां फायर टेंटेड थीं इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं होगा।

 

यह भी पढ़ें : आप के 31 उम्मीदवार तय, संकेत ठाकुर लड़ेंगे रायपुर ग्रामीण से

 

 

 

 

बताया जा रहा है कि जिस बोगी में आग लगी उसमें 37 डिप्टी कलेक्टर मौजूद थे, सभी ट्रेनिंग करके लौट रहे थे। यात्रियों का कहना है कि ट्रेन के अंदर मौजूद आग बुझाने के साधनों का उपयोग किया गया, लेकिन फिर भी आग नहीं बुझी और बढ़ती चली गई।

 

रेलवे अब यात्रियों को अन्य ट्रेनों के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की तैयारी कर रहा है। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

वेब डेस्क, IBC24

 


लेखक के बारे में