इडुक्की, 21 दिसंबर (भाषा) केरल में मुल्लापेरियार बांध का जलस्तर बृहस्पतिवार को 140 फुट पर पहुंच गया जिसके बाद अधिकारियों ने बाढ़ को लेकर पहली चेतावनी जारी की।
जिले के प्राधिकारियों ने बताया कि बांध के आसपास के इलाकों में बारिश से इसका जलस्तर आज दोपहर 12 बजे 140 फुट पर पहुंच गया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में बांध का जल प्रवाह 2,050 क्यूसेक है। वहीं, बांध के फाटकों के जरिये 300 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। 125 वर्ष पुराने बांध की अधिकतम जल संग्रहण क्षमता 142 फुट है।
भाषा अभिषेक पवनेश
पवनेश