मराठवाड़ा में भारी बारिश के बीच जायकवाड़ी बांध का जलस्तर भंडारण क्षमता के 83 प्रतिशत तक पहुंचा

मराठवाड़ा में भारी बारिश के बीच जायकवाड़ी बांध का जलस्तर भंडारण क्षमता के 83 प्रतिशत तक पहुंचा

  •  
  • Publish Date - July 28, 2025 / 06:43 PM IST,
    Updated On - July 28, 2025 / 06:43 PM IST

छत्रपति संभाजीनगर, 28 जुलाई (भाषा) गोदावरी नदी पर बने जायकवाड़ी बांध में सोमवार सुबह तक जलस्तर भंडारण क्षमता के 83.73 प्रतिशत तक पहुंच गया और भारी बारिश के बीच सिंचाई विभाग ने महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के पांच जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मराठवाड़ा क्षेत्र में अब तक 173.6 मिलीमीटर बारिश हुई है जबकि यहां औसत बारिश 168.2 मिलीमीटर होती है।

यहां पैठण तहसील में स्थित जायकवाड़ी बांध से छत्रपति संभाजीनगर, जालना, बीड और परभणी को पेयजल समेत औद्योगिक और कृषि उद्देश्यों के लिए पानी की आपूर्ति की जाती है।

उन्होंने बताया, ‘‘आज सुबह बांध में जल संग्रहण 83.73 प्रतिशत तक पहुंच गया और पानी का प्रवाह अब भी जारी है। सिंचाई विभाग ने छत्रपति संभाजीनगर, जालना, बीड, परभणी और नांदेड़ जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।’’

अधिकारी ने बताया कि सिंचाई विभाग ने लोगों से गोदावरी नदी के निकटवर्ती क्षेत्रों में नहीं जाने की अपील की है और मवेशियों तथा पंपों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने को कहा है। इन स्थानों पर प्रशासन ने आपदा प्रबंधन दल को तैयार रहने के निर्दश दिए हैं।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश