लोकसभा चुनाव के बीच इस पार्टी में शोक की लहर, इस दिग्गज नेता का निधन, 79 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

लोकसभा चुनाव के बीच इस पार्टी में शोक की लहर, Wave of mourning in this party amid Lok Sabha elections, death of this veteran leader

  •  
  • Publish Date - May 8, 2024 / 09:20 PM IST,
    Updated On - May 9, 2024 / 12:41 AM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक की बेलथांगडी सीट से पांच बार के विधायक वसंत बंगेरा का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। परिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। बंगेरा के परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। बंगेरा का जन्म 15 जनवरी 1946 को हुआ था और वह दक्षिण कन्नड़ में बिलवा समुदाय के नेता रहे। वह पांच बार विधायक रहे और दो बार मंत्री बने। बंगेरा 1983 में भाजपा के टिकट पर पहली बार विधायक बने थे।

Read More : Uttarakhand News: सीएम का बड़ा एक्शन, लापरवाही बरतने वाले वन विभाग के 10 कर्मचारी निलंबित

वर्ष 1989 में बंगेरा ने भाजपा छोड़ दी और निर्दलीय चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। 1994 तक वे जनता दल में शामिल हो गये। इस बार वह अपने ही भाई के. प्रभाकर बंगेरा को हराकर विधायक बने। बंगेरा 1999 और 2004 में दो बार अपने भाई के हाथों चुनाव हार गए, लेकिन 2008 और 2013 में जीत दर्ज की। परिवारिक सूत्रों के मुताबिक, बंगेरा के पार्थिव शरीर को बेलथांगडी लाया जाएगा और बेलथांगडी तालुक खेल परिसर में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे के बीच जनता के दर्शन के लिए रखा जाएगा और उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Read More : Namrata Malla Sexy Video : डीप नेक ब्लाउज में नम्रता मल्ला ने लगाई आग, सेक्सी वीडियो देख फैंस हुए मदहोश 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp