जीआरपी ने भिंडे की कंपनी को 2021 में चार और अवैध होर्डिंग्स लगाने की अनुमति दी : सोमैया

जीआरपी ने भिंडे की कंपनी को 2021 में चार और अवैध होर्डिंग्स लगाने की अनुमति दी : सोमैया

  •  
  • Publish Date - May 17, 2024 / 06:11 PM IST,
    Updated On - May 17, 2024 / 06:11 PM IST

मुंबई, 17 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया ने शुक्रवार को दावा किया कि राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने 2021 में घाटकोपर बिलबोर्ड ढहने के मामले में शामिल विज्ञापन कंपनी को मुंबई में चार और ‘अवैध’ होर्डिंग लगाने की अनुमति दी थी।

सोमैया ने कहा कि ये होर्डिंग्स दादर के तिलक ब्रिज के पास रेलवे पुलिस कॉलोनी में लगाए गए हैं।

सोमैया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार की जीआरपी रेलवे पुलिस ने भावेश भिंडे ईजीओ मीडिया को 2021 में चार और होर्डिंग्स लगाने की अवैध अनुमति दी थी।’’

मेसर्स ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भावेश भिंडे को राजस्थान से पकड़ा गया और शुक्रवार तड़के शहर लाया गया। उसने उपनगर घाटकोपर में विशाल होर्डिंग लगाई थी जो सोमवार को गिर गयी, जिससे इसमें 16 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 75 अन्य लोग घायल हुए थे ।

इस अवैध होर्डिंग को जीआरपी के कब्जे वाली जमीन पर लगाया गया था। इसकी लंबाई और चौड़ाई दोनों 125-125 फुट थी। सोमवार शाम को जबरदस्त धूल भरी आंधी और तूफान तथा बेमौसम हुयी बारिश के दौरान यह छेदानगर के एक पेट्रोल पंप पर गिर गयी ।

पूर्व सांसद सोमैया ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया था कि घाटकोपर होर्डिंग के लिए कोई टेंडर प्रक्रिया नहीं अपनाई गई और सरकार को अनुबंध से लगभग कुछ भी नहीं मिला, जबकि भिंडे ने 100 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व कमाया।

उन्होंने दावा किया था, ‘‘मेरी जानकारी के अनुसार, गिरे हुए होर्डिंग के पास तीन नई साइटों की पहचान की गई थी, और 12 नए होर्डिंग लगाने का प्रस्ताव था। इन 12 होर्डिंग्स की पूरी टेंडर प्रक्रिया अनियमितताओं में फंसी हुई है । टेंडर प्रक्रिया 10 साल के लिए है लेकिन वर्क ऑर्डर 30 साल के लिए था।’’

भाषा रंजन नरेश

नरेश