Uttarakhand News: सीएम का बड़ा एक्शन, लापरवाही बरतने वाले वन विभाग के 10 कर्मचारी निलंबित
Uttarakhand News: सीएम का बड़ा एक्शन, लापरवाही बरतने वाले वन विभाग के 10 कर्मचारी निलंबित!
Balrampur News
उत्तराखंड: Uttarakhand News प्रदेश में लगातार बढ़ती वनाग्नि की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री धामी अब एक्शन मोड में आ गए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने आज सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की और वनाग्नि के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 वन कार्मिकों को सस्पेंड कर दिया है जबकि 7 अन्य के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। सचिवालय में बैठक के तुरंत बाद मुख्यमंत्री रुद्रप्रयाग में वनाग्नि प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए रवाना हो गए।
Uttarakhand News वनाग्नि को लेकर मुख्यमंत्री धामी निरंतर रूप से अधिकारियों से संपर्क में बने हुए हैं। वे लगातार बैठकें लेकर जिलों में वनाग्नि पर फीडबैक लेने के साथ ही अफसरों व कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं। नैनीताल व पौड़ी जिलों में वनाग्नि नियंत्रण के लिए सेना की मदद लेकर हेलीकॉप्टरों से आग प्रभावित क्षेत्रों पानी में बरसाया जा रहा है। बीते सप्ताह भी मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों की बैठक लेकर दो टूक कहा था कि वनाग्नि के मामलों में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और एक्शन ऊपर से नीचे तक होगा।
इसी क्रम में आज सीएम धामी ने सचिवालय में वनाग्नि को लेकर बैठक की और वनाग्नि नियंत्रण में लापरवाही पर जिम्मेदारी तय करते हुए उनके द्वारा सम्बंधित कार्मिकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। यही वजह रही कि आज एक साथ 17 कार्मिकों पर एक्शन लिया गया। इनमें से 10 को सीधे तौर पर निलंबित कर दिया गया है। जबकि 7 अन्य पर अनुशाशनत्मक कार्रवाई की गई है। साथ ही सीएम धामी बैठक लेने के तुरंत बाद रुद्रप्रयाग में वनाग्नि का स्थलीय निरीक्षण को निकल गए।

Facebook



