अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से हम सब स्तब्ध हैं: मोदी

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से हम सब स्तब्ध हैं: मोदी

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से हम सब स्तब्ध हैं: मोदी
Modified Date: June 13, 2025 / 11:17 am IST
Published Date: June 13, 2025 11:17 am IST

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया है और इतने आकस्मिक और हृदय विदारक तरीके से इतने अधिक लोगों की मौत शब्दों से परे है।

मोदी ने ‘एक्स’ पर अपने शोक संदेश में यह बात कही।

उन्होंने दुर्घटना स्थल का दौरा किया और हादसे में जीवित बचे एकमात्र शख्स और घायलों से अस्पताल में मुलाकात की।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘हम अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से स्तब्ध हैं। इतने आकस्मिक और हृदय विदारक तरीके से इतने अधिक लोगों की मौत शब्दों से परे है। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं।’’

मोदी ने कहा, ‘‘हम उनका दर्द समझते हैं और यह भी जानते हैं कि उनके जाने से जो खालीपन पैदा हुआ है, वह आने वाले कई वर्षों तक महसूस किया जाएगा। ओम शांति।’’

अहमदाबाद में बृहस्पतिवार को एअर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक यात्री को छोड़कर बाकी सभी 241 लोगों की मौत हो गई।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में