हम जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को रोकने नहीं बल्कि खत्म करने के प्रयास कर रहे : डीजीपी

हम जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को रोकने नहीं बल्कि खत्म करने के प्रयास कर रहे : डीजीपी

हम जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को रोकने नहीं बल्कि खत्म करने के प्रयास कर रहे : डीजीपी
Modified Date: August 23, 2023 / 05:26 pm IST
Published Date: August 23, 2023 5:26 pm IST

जम्मू, 23 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बुधवार को कहा कि इस साल सीमा पर पाकिस्तान की ओर से किए गए घुसपैठ के 99 प्रतिशत प्रयास विफल कर दिए गए।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां ​​पूरी तरह से सतर्क हैं और आतंकवाद को रोकने के बजाय उसे खत्म करने के लिए काम कर रही हैं।

डीजीपी ने कहा कि आतंकवादियों को आगे बढ़ाने और हथियारों व नशीले पदार्थों की तस्करी के पाकिस्तान के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए सीमा सुरक्षा ग्रिड ‘नए तत्वों’ के साथ ‘पहले से कहीं अधिक मजबूत’ है।

 ⁠

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू जोन) मुकेश सिंह के साथ मौजूद डीजीपी ने यहां एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, “(हाल के दिनों में) सीमाओं पर कई मुठभेड़ हुईं। यह हमारी सेनाओं की उपस्थिति और सतर्कता का प्रमाण है कि वे उन्हें (घुसपैठियों को) उलझाकर उन्हें (जम्मू-कश्मीर में घुसने से पहले) निष्क्रिय कर रही हैं।”

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सिधरा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय के शिलान्यास समारोह का उद्घाटन किया, जिसमें ये पुलिस अधिकारी मौजूद थे। आधा एकड़ से अधिक भूमि पर छह मंजिला इमारत 15 महीने में बनने की संभावना है।

दिलबाग सिंह ने कहा, ‘घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं, लेकिन हमें इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं दिख रही है। (पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने के लिए) नए तत्वों को शामिल करने से हमारी सीमा सुरक्षा ग्रिड पहले की तुलना में काफी मजबूत है। हम पहले ही इस वर्ष ऐसे 99 प्रतिशत प्रयासों को नाकाम कर चुके हैं।’

भाषा जोहेब माधव

माधव


लेखक के बारे में