BudgetWithIBC24: वित्त मंत्री का खुला पिटारा, बताया- गरीब, महिला, किसान और युवाओं के लिए कही ये बात

Nirmala Sitaram Budget Speech 2024 "हमें गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत हैं, निर्मला सीतारमण

BudgetWithIBC24: वित्त मंत्री का खुला पिटारा, बताया- गरीब, महिला, किसान और युवाओं के लिए कही ये बात

Nirmala Sitaram Budget Speech 2024

Modified Date: February 1, 2024 / 11:45 am IST
Published Date: February 1, 2024 11:44 am IST

Nirmala Sitaram Budget Speech 2024: नई दिल्ली। आज मोदी सरकार का अं​तरिम बजट पेश हो रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) संसद में अंतरिम बजट पेश कर रही हैं। इस बजट में तीन-महीने तक खर्च होने वाली राशि का लेखा-जोखा है। पूर्ण बजट लोकसभा चुनाव के बाद आएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक में कहा कि यह बजट सबके लिए अच्छा होगा। फिलहाल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रहीं है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अंतरिम बजट भाषण में कहा, “हमें गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, उनकी जरूरतें और आकांक्षाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं।”

Nirmala Sitaram Budget Speech 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, पीएम जनधन योजना के तहत आदिवसी समाज तक पहुंचना है। विशेष जनजातियों के लिए विशेष योजना लेकर आए हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास में तेजी आई है। सरकारी योजनाएं जनता तक पहुंच रही हैं। सरकार गरीबी हटाने के लिए काम कर रही है। सरकार ने चुनौतियों का डटकर सामना किया है। ग्रामीण विकास के लिए योजनाओं को लागू किया है। हर घर जल योजना से पानी पहुंचाया जा रहा है। 78 लाख स्ट्रीट वेंडर को मदद दी गई है।

Nirmala Sitaram Budget Speech 2024: किसानों को सशक्ति बनाने पर जोर दिया है। 4 करोड़ किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ दिया जाता है। पीएम किसान योजना से 11.8 करोड़ लोगों को आर्थिक मदद मिली है। आम लोगों के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास किया जा रहा है। युवाओं को सशक्त बनाने पर भी काम किया है। तीन हजार नए आईटीआई खोले गए हैं। 54 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। एशियाई खेलों में भारत के युवाओं को कामयाबी मिली है। तीन तलाक को गैरकानूनी घोषित किया है। महिलाओं को संसद में आरक्षण देने के लिए कानून लेकर आए हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें- BudgetWithIBC24: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाई-भतीजावाद पर साधा निशाना, बजट पेश करते समय कही ऐसी बात

ये भी पढ़ें- BudgetWithIBC24: देश को विकास के पद पर अग्रसर करने वाला होगा बजट, अंतरिम बजट पर उपमुख्यमंत्री का बड़ा बयान

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...