Delhi Blast Update: ‘हमने मदद का ऑफ़र दिया था.. पर भारतीय एजेंसियां खुद सक्षम’, जानें किसने दिया दिल्ली आतंकी हमले पर बड़ा बयान

दिल्ली में हुए धमाके को अमेरिकी मंत्री मार्को रूबियो ने आतंकी हमला करार दिया। जी7 बैठक के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत की जांच एजेंसियों ने इस मामले को बेहद पेशेवर तरीके से संभाला है।

Delhi Blast Update: ‘हमने मदद का ऑफ़र दिया था.. पर भारतीय एजेंसियां खुद सक्षम’, जानें किसने दिया दिल्ली आतंकी हमले पर बड़ा बयान

Delhi Blast Update / Image Source: ANI News

Modified Date: November 13, 2025 / 11:11 am IST
Published Date: November 13, 2025 11:05 am IST
HIGHLIGHTS
  • मार्को रूबियो ने दिल्ली धमाके को आतंकी हमला बताया।
  • मार्को रूबियो ने भारत की जांच की सराहना की।
  • भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से दोनों देशों के रिश्तों पर चर्चा की।

Delhi Blast Update: वाशिंगटन: अमेरिका के प्रांतीय सचिव मार्को रूबियो ने बुधवार को दिल्ली में हुए धमाके को स्पष्ट रूप से आतंकी हमला करार दिया। उन्होंने इस आतंकी घटना की जांच में भारत के पेशेवर रवैये की सराहना की। उन्होंने इस आतंकी घटना की जांच में भारत के पेशेवर रवैये की भी सराहना की। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने दिल्ली धमाके को ‘विस्फोट’ बताते हुए मृतकों और घायलों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी। हालांकि, बुधवार को भारत की ओर से धमाकों को आतंकी घटना घोषित किए जाने के बाद अमेरिकी मंत्री ने भी इसी क्रम में बयान जारी किया।

क्या बोले मार्को रूबियो?

रूबियो का ये बयान जी7 के विदेश मंत्रियों की बैठक से एक मीडिया से बातचीत के दौरान आया। जब उनसे भारत में हुए आतंकी हमले पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि जांच के प्रति भारत की सराहना करनी होगी। उन्होंने बताया कि भारतीय एजेंसियां बेहद संयमित और सतर्क रही हैं तथा उन्होंने जांच को पूरी पेशेवरता के साथ आगे बढ़ाया है। ये जांच अभी जारी है। ये स्पष्ट रूप से एक आतंकी हमला था। एक कार खतरनाक विस्फोटकों से भरी हुई थी, जिसके धमाके ने कई निर्दोष लोगों की जान ले ली।

भारत की जांच पर भरोसा

Delhi Blast Update: रूबियो ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि भारत जांच में बेहद अच्छा काम कर रहा है और जब उनके पास सभी तथ्य होंगे, तो वो उन्हें सार्वजनिक करेंगे।” अमेरिकी मंत्री ने ये भी बताया कि उन्होंने इस मामले पर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने सहायता की पेशकश की थी परंतु भारत अपनी जांच खुद संभालने में पूरी तरह सक्षम है और उसे किसी बाहरी मदद की आवश्यकता नहीं है।

 ⁠

दोनों देशों के रिश्तों पर चर्चा

रूबियो ने कहा, “हम इस घटना की गंभीरता को भली-भांति सांझते हैं और इसके संभावित प्रभावों पर भी चर्चा हुई है। हम जांच के निष्कर्षों का इंतजार करेंगे। सहायता की पेशकश हमने की थी लेकिन भारत पहले ही उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।”

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।