Ladli Behna Yojana: हर घर पर 50 रुपए में नेम प्लेट? लाड़ली बहना योजना के नाम पर वसूली का आरोप, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

Ladli Behna Yojana: हर घर पर 50 रुपए में नेम प्लेट? लाड़ली बहना योजना के नाम पर वसूली का आरोप, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

Ladli Behna Yojana: हर घर पर 50 रुपए में नेम प्लेट? लाड़ली बहना योजना के नाम पर वसूली का आरोप, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

Ladli Behna Yojana/Image Source: IBC24

Modified Date: November 12, 2025 / 05:44 pm IST
Published Date: November 12, 2025 5:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हर घर पर 50-50 रुपए का खेल,
  • लाड़ली बहना योजना के नाम पर वसूली का आरोप,
  • कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने की चेतावनी,

सीधी: Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना के तहत घर-घर जाकर 50 रुपए में नेम प्लेट लगाने का मामला सामने आया है जिसने कांग्रेस में विवाद और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे महिलाओं के सम्मान और योजना के उद्देश्य का अपमान करार दिया है और आरोप लगाया है कि यह सब भाजपा के इशारे पर किया जा रहा है।

लाडली बहनों के नाम पर नेम प्लेट विवाद (MP Ladli Behna Scheme)

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रचार प्रेमी सरकार अब जमीनी कर्मचारियों से अपना प्रचार करवाना चाहती है। योजनाओं के प्रचार के नाम पर अपनी धपली बजवाने का भाजपा का यह प्रयास निंदनीय है। वही कांग्रेस के विधायक अजय सिंह ने भी X पर पोस्ट करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के सीधी जिले की बेंदुआ पंचायत समेत कई इलाकों में स्वच्छ भारत-लाड़ली बहना लिखी नेम प्लेट लगाने के नाम पर घर-घर जाकर 50 वसूले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिन महिलाओं के नाम पर सरकार योजना चला रही है, उन्हीं बहनों से ठेकेदार और NGO पैसे ऐंठ रहे हैं।

कांग्रेस ने BJP पर साधा निशाना (Sidhi district Ladli Behna)

Ladli Behna Yojana: जांच में यह सामने आया कि वसूली फर्जी आदेश दिखाकर की जा रही थी और कई जगह अधिकारियों ने जानकारी से इंकार कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। विधायक अजय सिंह ने कहा कि यह न केवल भ्रष्टाचार का मामला है, बल्कि लाड़ली बहनों के सम्मान और उनके हक़ पर चोट भी है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों पर सख़्त कार्रवाई की जाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर मामला जारी रहा तो वे सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे।

 

यह भी पढ़ें

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।