CLOSED

Today Live News and Udpates 29th June 2025: “जिनके हाथ में हथियार, उनसे नहीं करेंगे बात”, अमित शाह का माओवादियों को अल्टीमेटम

Today Live News and Udpates 29th June 2025: हैदराबाद के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड मुख्यालय का किया उद्घाटन

Today Live News and Udpates 29th June 2025: “जिनके हाथ में हथियार, उनसे नहीं करेंगे बात”, अमित शाह का माओवादियों को अल्टीमेटम

Today Live News and Udpates 29th June 2025 | Image Source | IBC24

Modified Date: June 29, 2025 / 10:39 pm IST
Published Date: June 29, 2025 9:13 am IST

Today Live News and Udpates 29th June 2025: नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने माओवादियों को लेकर बड़ा बयान देते हुए साफ किया है कि सरकार उन लोगों से किसी भी तरह की बातचीत नहीं करेगी जिनके हाथ में हथियार हैं। उन्होंने माओवादियों से हथियार छोड़ने, आत्मसमर्पण करने और मुख्यधारा में शामिल होने का स्पष्ट आह्वान किया। अमित शाह ने कहा की हमारी नीति बहुत स्पष्ट है जिनके हाथ में हथियार हैं उनसे बातचीत नहीं की जाएगी। लेकिन जो माओवादी आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं, उनके लिए सरकार सभी प्रकार की सहायता देने को तैयार है। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य तय किया है।

 

 

 ⁠

तेलंगाना | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद पहुंचे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिसमें निजामाबाद में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड मुख्यालय का उद्घाटन किया।

 

 

पुरी। Stampede near Sri Gundicha Temple during Rath Yatra leaves 3 dead: ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान एक भीषण और दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा घायल बताये जा रहे है। दरअसल, रविवार सुबह करीब 4:30 बजे, जब भक्त श्रीगुंडिचा मंदिर के सामने भगवान के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा हुए थे। भीड़ ज्यादा होने के कारण धक्का-मुक्की और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

PM Modi ‘Mann Ki Baat’ 123rd episode today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिनांक 29 जून को प्रात: 11 बजे देशभर के नागरिकों से अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से संवाद करेंगे। इस मासिक प्रसारण में प्रधानमंत्री देशभर में हो रहे नवाचारों, विकास कार्यों और जनकल्याण से जुड़ी बातों को साझा करेंगे।

Today Live News and Udpates 29th June 2025

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश समेत देशभर में इस प्रसारण को लेकर विशेष तैयारियाँ की गई हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अलग अलग राज्यों में नागरिकों से अपील की है कि वे अपने-अपने घरों पर या संगठनात्मक बूथ स्तर पर एकत्र होकर ‘मन की बात’ कार्यक्रम को दिल से सुनें और उससे प्रेरणा लें। इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और भाजपा प्रदेश प्रमुख किरण सिंहदेव भी पीएम के मन की बात सुनेंगे।

Image

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown