अगले 24 घंटे मौसम इन राज्यों पर पड़ सकता है भारी

अगले 24 घंटे मौसम इन राज्यों पर पड़ सकता है भारी

अगले 24 घंटे मौसम इन राज्यों पर पड़ सकता है भारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: May 21, 2018 11:17 am IST

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में अगले 24 घंटों में आंधी-तूफान, धूल भरी आंधी के साथ बारिश की भी चेतावनी दी है। इन राज्यों में बिहार, अन्य पूर्वी राज्य, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड और राजस्थान शामिल है।

विभाग ने कहा है कि पूर्वी बिहार, पश्चिम बंगाल के गंगा तट वाले इलाके, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ जगहों पर आंधी तूफान के साथ तेज बारिश संभव हैवहीं जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में भी कुछ इलाकों में आंधी तूफान और हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : नक्सल हमले के बाद राजनाथ ने ली बैठक, ऑपरेशन होंगे तेज

 

इसी तरह पूर्वोत्तर राज्यों में कुछ जगहों के अलावा तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय एवं उत्तरी कर्नाटक और केरल के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में तेज लू चल सकती है जबकि विदर्भ के कुछ इलाकों में भीषण गर्मी पड़ेगी।

विभाग के मुताबिक दक्षिण पूर्वी अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बने रहने के कारण अगले 48 घंटों तक चक्रवाती तूफान की आशंका बरकरार है। इसके मद्देनजर मछुआरों को 21 से 23 मई तक दक्षिण अरब सागर में नहीं जाने की सलाह दी है।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में