IMD issues Heavy rain alert for uttarakhand and himachal pradesh

Weather Update : इन राज्यों में अगले तीन दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Weather Update : मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो से तीन दिनों के दौरान बहुत भारी वर्षा की अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी

Edited By :   Modified Date:  August 20, 2023 / 08:19 PM IST, Published Date : August 20, 2023/8:17 pm IST

नई दिल्ली : Weather Update : पहाड़ी राज्यों में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन का सितम जारी है. इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों में अगले दो से तीन दिनों के दौरान बहुत भारी वर्षा की अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां पिछले कुछ महीनों में बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण बड़े पैमाने पर तबाही और जानमाल का नुकसान हो चुका है। इस साल मानसून की शुरुआत के बाद से बारिश संबंधी घटनाओं में उत्तराखंड में 78 और हिमाचल प्रदेश में 338 लोगों की मौत हो चुकी है।

ऑरेंज अलर्ट “बेहद खराब” मौसम की चेतावनी के रूप में जारी किया जाता है, जिसमें सड़क और रेल बंद होने और बिजली आपूर्ति में रुकावट के साथ आवागमन में व्यवधान की संभावना होती है। उत्तराखंड मौसम कार्यालय ने देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि 22 अगस्त को राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की महिला विधायक पर चाकू से हमला, कार्यक्रम के दौरान किया गया हमला

लंबे समय तक ख़राब रहेगा मौसम

Weather Update : वहीं येलो अलर्ट कई दिनों तक चलने वाले गंभीर रूप से खराब मौसम का संकेत देता है। इससे यह भी पता चलता है कि मौसम और भी खराब हो सकता है, जिससे रोजमर्रा की गतिविधियों में व्यवधान आ सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तराखंड में 21, 22, 23 और 24 अगस्त को 115.6 से 204.4 मिमी तक भारी से बहुत भारी वर्षा होगी।

213 सड़कें बंद

राज्य में 15 जून को मानसून सीजन शुरू होने के बाद से 78 लोगों की मौत हो गई है, 47 घायल हो गए हैं और 18 लोगों के लापता होने की सूचना है। मलबे और भूस्खलन के कारण 213 सड़कें बंद हैं। भारतीय मौसम विभाग ने आज एक्स पर पोस्ट (ट्वीट) किया, ‘हिमाचल प्रदेश में 22, 23 और 24 अगस्त को 115.6 से 204.4 मिमी तक भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है।’

यह भी पढ़ें : PCC चीफ की दो टूक.. नहीं मिलेगा दलबदलुओं को चुनावी टिकट, इधर नंदकुमार साय और कई पूर्व IAS बैठे आस में

तलाशी अभियान जारी

Weather Update : हिमाचल प्रदेश में, 14 अगस्त को बारिश से प्रभावित शिमला जिले के समर हिल क्षेत्र में दुखद भूस्खलन के बाद, सुरक्षा और आपदा राहत बलों ने लगातार सातवें दिन अपना तलाशी अभियान जारी रखा। सोमवार को मंदिर ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है, बचाव दल ने रविवार को एक और शव बरामद किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें