Weather Update बारिश के कारण देश के अलग अलग हिस्से में धारा हाई अलर्ट जारी कर दिया है। देश के उत्तरी हिस्से में बादल फटने की घटना देखने को मिल रही है। लेकिन हम आपको बता दे देश के मध्य भाग मध्यप्रदेश में इस वजह से धारा 144 लागू कर दी है। मामला धार जिले का है। जहां बारिश ने रिकॉर्ड ही तोड़ दिया यहां जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दी है। प्रशासन ने अलग से फोर्स बुला ली है। ताकि मामले को नियंत्रित कर सकें। धार जिले में स्थित कारम नदी बाँध मे पानी बाहर आने और बांध टूटने की संभावना पर है। हालाकि जिला प्रशासन नें सभी स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिये हैं।
Read More:दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस में ढेर हुई लाल सिंह चड्ढा, कलेक्शन देख रो पड़ेंगे मेकर्स
वहीं बात करें दमोह की वहां बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। लोग जान का जोखिम डाल कर कर काम करने के लिए बाहर निकल रहे है। लोगो हाल कुछ एसा है कि वे रेलवे लाइन जो कि लगभग 18- 20 फीट उपर है उसे पार करके निकलने पर मजबूर है। मामला पथरिया गांव का है जहां लोग रेलवे ब्रिज पार कर काम पर जा रहे हैंं।
Read More: सुअर की त्वचा से लौट आई 20 मरीजों की आंखों की रोशनी, इस तरह किया कॉर्निया ‘इम्प्लांट’