यूनान के लिये फर्जी वीजा की व्यवस्था करने के आरोप में, पश्चिम बंगाल का एजेंट गिरफ्तार

यूनान के लिये फर्जी वीजा की व्यवस्था करने के आरोप में, पश्चिम बंगाल का एजेंट गिरफ्तार

यूनान के लिये फर्जी वीजा की व्यवस्था करने के आरोप में, पश्चिम बंगाल का एजेंट गिरफ्तार
Modified Date: March 11, 2025 / 03:19 pm IST
Published Date: March 11, 2025 3:19 pm IST

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) दिल्ली पुलिस ने विदेश जाने की कोशिश कर रहे एक यात्री के लिए कथित रूप से यूनान के फर्जी वीजा का इंतजाम करने वाले पश्चिम बंगाल के एक ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मामले के आरोपी संजीव कुमार राउत (37) को रविवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि यह मामला 16 फरवरी को उस वक्त प्रकाश में आया जब पंजाब के रहने वाले 20 वर्षीय शरणजीत सिंह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मिस्र होकर यूनान के लिये उड़ान में सवार होने पहुंचे ।

 ⁠

आव्रजन जांच के दौरान अधिकारियों को उनके पासपोर्ट पर यूनान का वीजा फर्जी मिला, जिसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की।

शरणजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने एजेंट गॉरा के माध्यम से संजीव राउत को 12.5 लाख रुपये दिए थे ताकि उनके यात्रा की व्यवस्था की जा सके।

इस योजना के तहत पहले नेपाल की यात्रा करवाई गई थी ताकि यात्रा इतिहास तैयार हो सके और ग्रीस में प्रवेश करना आसान हो।

आईजीआई हवाई अड्डे की उपायुक्त (डीसीपी) उषा रंगनानी ने बताया कि पुलिस टीम ने पश्चिम बंगाल के हुगली में आरोपी राउत का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में राउत ने स्वीकार किया कि वह 2014 से एजेंट के रूप में काम कर रहा था और विदेश में नौकरी दिलाने के झूठे वादे कर लोगों को ठगता था।

उसने यह भी कबूल किया कि इस लेन-देन में उसके खाते में एक लाख रुपये आए थे।

पुलिस ने बताया कि यात्री शरणजीत सिंह को भी हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

भाषा राखी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में