पश्चिम बंगाल : कोलकाता में हथियार और गोला-बारूद बरामद, तीन लोग गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल : कोलकाता में हथियार और गोला-बारूद बरामद, तीन लोग गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल : कोलकाता में हथियार और गोला-बारूद बरामद, तीन लोग गिरफ्तार
Modified Date: February 8, 2025 / 10:00 am IST
Published Date: February 8, 2025 10:00 am IST

कोलकाता, आठ फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बुर्राबाजार इलाके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार से जा रहे तीन लोगों को शुक्रवार रात रोका गया और कार की तलाशी के दौरान उसमें से हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किया गया। इस सिलसिले में तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। ये तीनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘कार से नौ एमएम की एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, सात एमएम की एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, चार मैगजीन और गोला-बारूद बरामद किया गया। तीनों लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और उन्हें शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि एसटीएफ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

भाषा खारी रवि कांत


लेखक के बारे में