पश्चिम बंगाल : पुरुलिया में भाजपा कार्यकर्ता मृत पाया गया
पश्चिम बंगाल : पुरुलिया में भाजपा कार्यकर्ता मृत पाया गया
पुरुलिया, तीन जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में सोमवार को 45 वर्षीय एक भाजपा कार्यकर्ता का शव खेत से मिला है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बंकिम हंसदा का शव मनबाजार के केनदादी गांव में उसके घर के पास स्थित धान के खेत से मिला।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘वह रविवार शाम से ही लापता था और आज उसका शव खेत से मिला है।’’
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि इलाके में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस कर्मियों की एक बड़ी टुकड़ी तैनात की गई है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाकों में आठ जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा।
भाषा धीरज नरेश
नरेश

Facebook



