प.बंगाल : घर में फंदे से लटका मिला शव, परिवार ने एसआईआर सुनवाई के नोटिस को बताया कारण

प.बंगाल : घर में फंदे से लटका मिला शव, परिवार ने एसआईआर सुनवाई के नोटिस को बताया कारण

प.बंगाल : घर में फंदे से लटका मिला शव, परिवार ने एसआईआर सुनवाई के नोटिस को बताया कारण
Modified Date: January 8, 2026 / 05:08 pm IST
Published Date: January 8, 2026 5:08 pm IST

कोलकाता, आठ जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में बृहस्पतिवार को 64 वर्षीय एक व्यक्ति का शव उसके घर में फंदे से लटका हुआ मिला।

व्यक्ति के परिवार का कहना है कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की सुनवाई का नोटिस मिलने के बाद वह गंभीर मानसिक तनाव में थे। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान रायगंज थाना क्षेत्र के पालपारा इलाके के निवासी बबलू पाल के रूप में हुई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “पाल आज (बृहस्पतिवार) तड़के अपने घर में फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना मिलते ही हमारे अधिकारी उसके घर पहुंचे और शव बरामद किया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए रायगंज मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।”

 ⁠

परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि एसआईआर के दूसरे चरण से संबंधित सुनवाई का नोटिस मिलने के बाद पाल मानसिक तनाव में थे।

उन्होंने दावा किया कि पाल को डर था कि कहीं उसका नाम मतदाता सूची से हटाकर उसे अवैध प्रवासी घोषित न कर दिया जाए।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि कमरे से एक ‘सुसाइड नोट’ बरामद हुआ है हालांकि पुलिस ने अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

पेशे से कबाड़ व्यापारी पाल के परिवार में पत्नी और एक बेटी है।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थानीय विधायक कृष्णा कल्याणी ने पाल के घर जाकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की।

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए इस घटना के लिए निर्वाचन आयोग को दोषी ठहराया और आरोप लगाया कि एसआईआर प्रक्रिया को लेकर व्याप्त भय के कारण निवासियों में अत्यधिक तनाव है।

रायगंज के पुलिस अधीक्षक सोनोवाने कुलदीप सुरेश ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सटीक कारण की पुष्टि हो पाएगी।

उन्होंने बताया, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक मौत के कारण के बारे में निश्चित रूप से कुछ भी कहना संभव नहीं है।”

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में