ममता बनर्जी ने फिल्म निर्देशक ऋतुपर्णो घोष की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

ममता बनर्जी ने फिल्म निर्देशक ऋतुपर्णो घोष की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

ममता बनर्जी ने फिल्म निर्देशक ऋतुपर्णो घोष की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
Modified Date: May 30, 2025 / 10:15 am IST
Published Date: May 30, 2025 10:15 am IST

कोलकाता, 30 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को प्रख्यात फिल्म निर्देशक ऋतुपर्णो घोष की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि लोग आज भी उन्हें याद करते हैं।

बनर्जी ने घोष को ‘ऋतु’ कहकर संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक ऋतुपर्णो घोष को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। जब तक सिनेमा का अस्तित्व रहेगा, लोग उनके नाम को इसी सम्मान के साथ याद करते रहेंगे।’’

 ⁠

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘ऋतु, हम तुम्हें भूले नहीं हैं और न ही कभी भूलेंगे।’’

ऋतुपर्णो घोष निर्देशक, अभिनेता और लेखक थे। उनका निधन 30 मई 2013 को हुआ था।

उन्होंने 12 राष्ट्रीय पुरस्कारों सहित कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे और बांग्ला सिनेमा में अपनी नवोन्मेषी फिल्मों के लिए जाने जाते थे।

भाषा

राखी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में