पश्चिम बंगाल : मलय घटक को प्रवर्तन निदेशालय ने पेश होने को कहा

पश्चिम बंगाल : मलय घटक को प्रवर्तन निदेशालय ने पेश होने को कहा

पश्चिम बंगाल : मलय घटक को प्रवर्तन निदेशालय ने पेश होने को कहा
Modified Date: June 23, 2023 / 04:42 pm IST
Published Date: June 23, 2023 4:42 pm IST

कोलकाता, 23 जून (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक को एक समन जारी कर कोयला चोरी के मामले की जांच के सिलसिले में 28 जून को नयी दिल्ली में अपने अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आसनसोल उत्तर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक को केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिये कहा गया है। घटक 19 जून को नयी दिल्ली स्थित कार्यालय में ईडी अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुये थे।

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘घटक को 28 जून को नयी दिल्ली में हमारे अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। उन्हें 19 जून को पेश होना था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि घोटाले में घटक की क्या भूमिका थी। हमारे पास इसमें उसकी संलिप्तता के सबूत हैं।”

 ⁠

इस सिलसिले में पूछताछ के लिए घटक अब तक दो बार ईडी अधिकारियों के सामने पेश हो चुके हैं।

पिछले साल सितंबर में, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कोलकाता और आसनसोल में घटक के आवासों पर तलाशी अभियान चलाया था।

भाषा साजन नरेश

नरेश


लेखक के बारे में