सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई घटना पर पश्चिम बंगाल सरकार ने तुरंत कार्रवाई की: अभिषेक बनर्जी
सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई घटना पर पश्चिम बंगाल सरकार ने तुरंत कार्रवाई की: अभिषेक बनर्जी
कोलकाता, 17 दिसंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को कहा कि अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने तुरंत कार्रवाई की।
बनर्जी ने कहा कि मामले में पहले ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और डायमंड हार्बर से सांसद बनर्जी ने दिल्ली से कोलकाता लौटने के बाद पत्रकारों से यह बात कही।
बनर्जी, संसद के शीतकालीन सत्र और संसदीय दल की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए थे।
बनर्जी ने कहा, “जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने तुरंत कार्रवाई की है। प्रशासन की ओर से कुछ चूक हो सकती है लेकिन सरकार ने कार्रवाई की है और स्थिति को सुधारने के लिए कदम उठाए हैं।”
उन्होंने सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई अव्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना के एक घंटे के भीतर ही जनता से माफी मांग ली और अपनी गलती की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार की।
ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी नेता ने कहा, “स्टेडियम में हुई घटना के एक घंटे के भीतर ही मुख्यमंत्री ने जनता से माफी मांग ली। उन्होंने जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ा।”
उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना के संबंध में पुलिस अधिकारियों और मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।
बनर्जी ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार ने जवाबदेही तय करने में कोई संकोच नहीं किया।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ जैसी घटनाओं के बाद अन्य राज्य सरकारें जिम्मेदारी लेने में विफल रही हैं।
टीएमसी नेता ने कहा, “यहां मुख्यमंत्री ने तुरंत माफी मांगी और सुधारात्मक कदम उठाए गए। इसके बावजूद सवाल उठ रहे हैं।”
इस बहुचर्चित आयोजन के दौरान हुई अफरा-तफरी की व्यापक आलोचना के बाद राज्य सरकार ने खेल मंत्री अरूप बिस्वास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए और कथित कुप्रबंधन की जांच के आदेश दिए।
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन

Facebook



