पश्चिम बंगाल: तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ता बताए जा रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
पश्चिम बंगाल: तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ता बताए जा रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
कोलकाता, 10 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के हरिहरपारा में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ऐसा बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ता था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मृतक की मां ने कहा कि उनका बेटा सनातन घोष तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ता था और उन्होंने दावा किया कि जमीनी विवाद के कारण घोष की हत्या की गई।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हत्या के पीछे कोई राजनीतिक कारण था या भूमि स्वामित्व को लेकर व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण ऐसा किया गया।
घोष (30) रविवार रात दो अन्य लोगों के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था तभी एक कार ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
मोटरसाइकिल से गिरने के बाद कार सवार हमलावरों ने उसे नजदीक से गोली मार दी।
अधिकारी ने बताया कि घोष को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस हमलावरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
भाषा योगेश सिम्मी
सिम्मी

Facebook



