कोलकाता, पांच सितंबर (भाषा)भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता और आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल को बृहस्पतिवार रात यहां एक सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पश्चिम बंगाल विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस द्वारा पेश किए गए एक प्रस्ताव पर तीखी बहस के दौरान अराजक दृश्य सामने आने के कुछ घंटों बाद स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के बाद उन्हें भर्ती कराया गया।
परिवार के एक सदस्य ने बताया कि भाजपा विधायक की घर लौटने के बाद तबीयत खराब हो गई और उन्हें ईएम बाईपास स्थित अस्पताल ले जाया गया।
सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के कारण निलंबित किये गये भाजपा के पांच विधायकों में अग्निमित्रा भी शामिल थीं।
परिवार के सदस्य ने कहा, ‘‘घर लौटने पर वह अस्वस्थ महसूस करने लगीं क्योंकि विधानसभा में हुए हंगामे के कारण वह अत्यधिक तनाव में थीं। उनका सीटी स्कैन कराया गया और उन्हें गहन चिकित्सा इकाई में निगरानी में रखा गया है। अगले कुछ दिनों में वह सामान्य हो जाएंगी।’’
उन्होंने एक सवाल के उत्तर में कहा कि परीक्षणों में सामने आया है कि अत्यधिक मानसिक तनाव के कारण उनकी नसों पर काफी दबाव पड़ा है, लेकिन अब वह स्वस्थ हैं और एक प्रसिद्ध न्यूरो मेडिसिन विशेषज्ञ के उपचार में उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
भाषा धीरज माधव
माधव