पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में हुए धमाके में तीन लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में हुए धमाके में तीन लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में हुए धमाके में तीन लोगों की मौत
Modified Date: December 9, 2024 / 11:14 am IST
Published Date: December 9, 2024 11:14 am IST

(तस्वीर सहित)

कोलकाता, नौ दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में कथित तौर पर अवैध देशी बम बनाते समय हुए धमाके में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात सागरपारा ग्राम पंचायत के अंतर्गत खोयरतला गांव में हुई।

 ⁠

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सकीरुल सरकार (32), मामोन मोल्ला (30) तथा मुस्तकिन शेख (28) के रूप में हुई है और घटना में घायल हुए लोग तुरंत मौके से फरार हो गए।

पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘यह धमाका मामोन के घर पर देशी बम बनाते समय हुआ। धमाके में घर की छत उड़ गई। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तीनों घायल, हाल ही में ‘फेंसेडिल’ की तस्करी में संलिप्त पाए गए थे।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, स्थानीय लोग मामोन मोल्ला और सकीरुल सरकार को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले गए, लेकिन दोनों की रास्ते में ही मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और बम निरोधक दस्ता भी घटना स्थल पर जांच कर रहा है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में