वेस्टलैंड बुक्स और गॉदरेज डीईआई लैब समलैंगिकों को आवाज देने के लिए नई प्रकाशन शाखा शुरू करेंगे

वेस्टलैंड बुक्स और गॉदरेज डीईआई लैब समलैंगिकों को आवाज देने के लिए नई प्रकाशन शाखा शुरू करेंगे

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2025 / 04:57 PM IST
,
Published Date: May 14, 2025 4:57 pm IST

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) वेस्टलैंड बुक्स और गॉदरेज उद्योग समूह से जुड़ी गॉदरेज डीईआई लैब ने बुधवार को नई प्रकाशन शाखा ‘क्वीर डायरेक्शन्स’ (क्यूडी) की शुरुआत की घोषणा की जो कथा, कथेतर साहित्य और कविता के माध्यम से ‘एलजीबीटीक्यूआईए प्लस’ यानी विभिन्न समलैंगिक समुदाय की आवाज को अवसर प्रदान करेगा।

इस नए उपक्रम के तहत इस साल छह नई किताबें प्रकाशित की जाएंगी जिनका उद्देश्य समलैंगिक समुदाय की अभिव्यक्ति, पहचान और अनुभवों को महत्व देना है।

गॉदरेज डीईआई लैब के प्रमुख और ‘क्वीरिस्तान’ पुस्तक के लेखक परमेश शहानी ‘क्वीर डायरेक्शन्स’ के शृंखला संपादक होंगे।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘यह विचार एक सेतु बनाने का है, सीमा बनाने का नहीं। जब दुनियाभर में समलैंगिकों के अधिकारों को चुनौती दी जा रही है, यह प्रकाशन एलजीबीटीक्यूआईए प्लस समुदाय के भीतर से नई और प्रामाणिक आवाजों को अवसर देने के साथ एकजुटता प्रकट करेगा।’’

वेस्टलैंड बुक्स ने कहा कि उन्होंने इस प्रकाशन कार्यक्रम के साथ एक साहसिक कदम आगे बढ़ाया है। प्रकाशन ने पिछले कुछ साल में ‘क्वीरिस्तान’ से लेकर उनमना और शांतनु भट्टाचार्य की एक हालिया गल्प रचना तक अनेक पुस्तकें प्रकाशित की हैं।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)