ट्रंप के दावे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी का क्या मतलब है: कांग्रेस

ट्रंप के दावे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी का क्या मतलब है: कांग्रेस

ट्रंप के दावे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी का क्या मतलब है: कांग्रेस
Modified Date: May 22, 2025 / 11:47 am IST
Published Date: May 22, 2025 11:47 am IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताजा बयान को लेकर बृहस्पतिवार को सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘चुप्पी’ का क्या मतलब है।

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने एक फ़िर यह दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव को व्यापार समझौते के जरिए सुलझाया है।

उन्होंने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा से व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान यह दावा किया।

 ⁠

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘यह 8वीं बार है जब राष्ट्रपति ट्रंप ने यह दावा किया है कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को रुकवाया है। उनका दावा है कि उन्होंने भारत से ऑपरेशन सिंदूर पर विराम के लिए व्यापार का सहारा लिया। ‘

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार भी इस दावे को खारिज नहीं किया है।

खेड़ा ने सवाल किया कि इस चुप्पी का मतलब क्या है?

भाषा हक राखी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में