मां की ये कैसी ममता, 1500 रुपए के लिए दुधमुंही बच्ची को बेचा, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
What kind of mother's love is, she sold a milk baby girl for 1500 rupees, such a case was revealed
बेगुसरायः दुनिया में मां को भगवान का दर्जा दिया जाता है। कहा जाता है कि पूत भले ही कपूत हो जाए लेकिन माता कभी कुमाता नहीं होती है। बिहार में बेगूसराय से एक ऐसी मां की कहानी सामने आई है, जो महज 1500 रुपए के लिए अपने दुधमुंही बच्ची को बेच दी। मामला बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के चन्दौर पंचायत के मधेपुरा गांव का है।
READ MORE : IPL 2021 : RCB ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मधेपुरा गांव की रहने वाली रीना पासवान ने दूसरी की थी। इसी दौरान उन्होनें एक बच्ची को जन्म दिया। उसने अपनी बच्ची को भुवनेश्वर तांती की पत्नी रामपरी देवी को चार दिन पहले 1500 में बेच दिया। बच्ची का पालन-पोषण रामपरी देवी ही कर रही थी।
READ MORE : KBC13 के सेट पर अमिताभ बच्चन ने जमकर किया डांस, अभिनेता रणवीर सिंह ने दिया ऐसा रिएक्शन
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची की मां फिर रुपए मांगने रामपरी देवी पहुंची। इसी बीच दोनों में विवाद हो गया। देखते ही देखते बच्चे बेचने की खबर पूरे गांव में फैल गई। हालांकि अभी तक यह मामला पुलिस के पास नहीं पहुंची है।

Facebook



