Hamirpur Sachin Sharma: देसी छोरे पर आया गोरी मेम का दिल, हिंदू रीति रिवाज से रचाई शादी,विदेशी बहू को देखने घर के बाहर लगी लोगों की भीड़
Hamirpur Sachin Sharma: देसी छोरे पर आया गोरी मेम का दिल, हिंदू रीति रिवाज से रचाई शादी,विदेशी बहू को देखने घर के बाहर लगी लोगों की भीड़
- यूपी हमीरपुर के सचिन शर्मा इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। इसके पीछे का कारण उनकी लव स्टोरी है।
- इसके पीछे का कारण सचिन और अमेरिका की रहने वाली ओलिविया है।
- अमेरिका में नौकरी करने के दौरान हमीरपुर के सचिन शर्मा की ओलिविया वेन से दोस्ती हुई थी।
- दोनों की ये दोस्ती धीरे-धीरे में प्यार में बदल गई और दोनों ने 23 नवंबर को हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचा ली।
- वहीं पड़ोस में आई विदेशी बहू को देखने के लिए घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
- बता दें कि ओलिविया मूलरूप से अमेरिका के अरवाइन शहर की रहने वाली है और इस शादी में उनके साथ मां नैनडो भी मौजूद रही।

Facebook



