Operation Sindoor Logo News: इन जांबाज जवानों ने तैयार किया था ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ का LOGO.. महज 45 मिनट के कम वक़्त में कर दिखाया कमाल

दोनों ही सैन्य अफसरों के पास LOGO तैयार करने के लिए महज 45 मिनट ही थे। लेकिन इस काम वक़्त में ही अफसरों ने ऑपरेशन सिन्दूर का LOGO तैयार कर लिया जो भारत के शौर्य और बदले का प्रतीक बन गया।

Operation Sindoor Logo News: इन जांबाज जवानों ने तैयार किया था ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ का LOGO.. महज 45 मिनट के कम वक़्त में कर दिखाया कमाल

Who created the logo of the Operation Sindoor? || Image- barkha dutt X

Modified Date: May 27, 2025 / 08:28 am IST
Published Date: May 27, 2025 8:28 am IST
HIGHLIGHTS
  • ले. कर्नल हर्ष गुप्ता और हवलदार सुरिंदर ने बनाया ऑपरेशन सिन्दूर का लोगो।
  • मात्र 45 मिनट में तैयार किया शौर्य और बदले का प्रतीक।
  • "बदला पूरा हुआ" संदेश के साथ लोगो ने बटोरी दुनियाभर में सराहना।

Who created the logo of the Operation Sindoor?: नई दिल्ली: पहलगाम हमले के बदले के लिए पाकिस्तान के खिलाफ चलाये गये भारत के सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की चर्चा न सिर्फ भारत और पाकिस्तान बल्कि पूरी दुनिया में है। हर कोई भारतीय सेना के त्वरित और सटीक कार्रवाई को देखकर हैरान है। खुद पाकिस्तान ने स्वीकार किया है कि भारत ने उन्हें बड़ा नुकसान पहुंचाया है।

Read More: France president macron video viral : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को फ्लाइट में धक्का देती नजर आईं उनकी पत्नी, वीडियो वायरल 

बहरहाल आज हम बात कर रहे है ऑपरेशन सिन्दूर के उस LOGO यानी प्रतीक चिन्ह की जो आज हर भारतीय के जेहन में छप चुका है। इस logo में ऑपरेशन के बाद सिन्दूर लिखने के लिए सिन्दूर की डिबिया का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि ऑपरेशन की तैयारी तो भारतीय सेना और सरकार के ख़ुफ़िया विभाग ने की थी लेकिन ऑपरेशन सिन्दूर का logo किसने तैयार किया था?

 ⁠

किसने तैयार किया था LOGO?

Who created the logo of the Operation Sindoor?: दरअसल ऑपरेशन सिन्दूर के लिए LOGO तैयार करने की जिम्मेदारी जिन्हें दी गई थी वो कोई और नहीं बल्कि सेना के ही दो जांबाज अफसर थे। ये थे सेना के अफसर ले. कर्नल हर्ष गुप्ता और हवलदार सुरिंदर सिंह। इसका खुलासा खुद सेना की तरफ से किया गया है।

दरसअल पाकिस्तान पर अचानक किये गये हमले के साथ ही सैन्य अफसरों के बीच यह चर्चा होने लगी थी कि, इस पूरे ऑपरेशन का खुलासा देशवासियों के सामने करना है। ऐसे में उन्हें एक प्रतीक चिन्ह की जरूरत होगी। यह प्रतीक चिन्ह ऐसा हो जो भारतीयों के बलिदान और सेना के शौर्य और पराक्रम को एक साथ प्रदर्शित करे। ऐसे में यह जिम्मेदारी दी गई सेना के अफसर ले. कर्नल हर्ष गुप्ता और हवलदार सुरिंदर सिंह को।

Read Also: MP Cabinet Meeting Today: सीएम डॉ मोहन की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक.. लिए जा सकते हैं कई बड़े और अहम फैसले

Who created the logo of the Operation Sindoor?: दोनों ही सैन्य अफसरों के पास LOGO तैयार करने के लिए महज 45 मिनट ही थे। लेकिन इस काम वक़्त में ही अफसरों ने ऑपरेशन सिन्दूर का LOGO तैयार कर लिया जो भारत के शौर्य और बदले का प्रतीक बन गया। सफल स्ट्राइक की जानकारी रक्षा मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी करके दी थी। रिलीज पर उसके जारी करने का वक्त भी लिखा था। यह वक्त था रात 1 बजकर 44 मिनट. इसके ठीक 6 मिनट बाद, 1 बजकर 51 मिनट पर भारतीय सेना के सोशल मीडिया हैंडल से भी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का ऐलान कर दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर के लोगो के साथ लिखा गया “बदला पूरा हुआ।” वही इस जवाबी कार्रवाई की रणनीति का खुलासा अगले दिन विदेश सचिव की अगुवाई में कर्नल सोफिया और वायु सेना की अफसर व्योमिका सिंह के द्वारा संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से किया गया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown