K. Annamalai Kuppusamy

K. Annamalai Kuppusamy: कौन हैं के. अन्नामलाई? जिनके नेतृत्व में तमिलनाडू में BJP होने लगी मजबूत, कम समय में लाखों लोग हुए फैन

K. Annamalai Kuppusamy: कौन हैं के. अन्नामलाई? जिन्होंने तमिलनाडू को कर दिया बीजेपीमयी, कम समय में लाखों लोग हुए फैन

Edited By :   Modified Date:  October 13, 2023 / 02:07 PM IST, Published Date : October 13, 2023/11:58 am IST

K. Annamalai Kuppusamy: आज पूरा देश अन्नामलाई को तमिल नाडु के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जनता हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं की अन्नामलाई देश के उन चुनिंदा राजनेताओं में से एक हैं जिन्होंने देश की राजनीति में आने से पहले अपनी जिंदगी में एक बड़ा मुकाम हासिल किया हुआ था… आइए जानते हैं आखिर कौन हैं अन्नामलाई और क्या रही है उनकी जिंदगी की कहानी….

 

K. Annamalai Kuppusamy: अन्नामलाई ने अपनी स्कूली शिक्षा तमिलनाडु के करूर और नामक्कल जिले और कोयंबटूर में पूरी की। उन्होंने प्रौद्योगिकी महाविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की, अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बाद अन्नामलाई कुप्पुसम्य ने अपने पहले ही अटेम्प्ट में देश के सबसे मुस्कील परीक्षा UPSE को पास कर लिया था । जिसके बाद उन्होंने आईपीएस के पद पर देश की सेवा की, साल 2013 में अन्नामलाई की पहली पोस्टिंग कर्नाटका पुलिस के साथ एएसपी के तौर पर हुई थी जिसके बाद उन्होंने उडुपी चिकमगलुरु में सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस के पोस्ट पर चार्ज लिया।

read more : MP Assembly Election 2023 : सिर्फ इतने रुपए तक खर्च कर सकेंगे विधायक उम्मीदवार, निर्वाचन आयोग को देना होगा पाई-पाई का हिसाब 

K. Annamalai Kuppusamy: 2019 में, अन्नामलाई ने अपनी सेवा से इस्तीफा दे दिया जब वह दक्षिण बेंगलुरु में पुलिस उपायुक्त थे। 25 अगस्त 2020 को, अन्नामलाई भाजपा में शामिल हो गए और बाद में उन्हें तमिलनाडु राज्य भाजपा इकाई के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।

 

अन्नामलाई के बारे में कुछ अनजानी बातें

  1. अन्नामलाई 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी थे.
  2. अन्नामलाई आठ वर्षों तक विभिन्न स्थानों पर सिविल सेवक के रूप में कार्य किया।
  3. अन्नामलाई को कर्नाटक में प्यार से सिंघम अन्नामलाई कहा जाता था।
  4. . अन्नामलाई वी द लीडर्स फाउंडेशन के संस्थापक हैं।

 

अन्नामलाई एक भारतीय राजनीतिज्ञ और विधान सभा के पूर्व सदस्य हैं। वह ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम का हिस्सा हैं और उन्होंने 2001 में तमिलनाडु राज्य विधानसभा चुनाव में तेनकासी निर्वाचन क्षेत्र में 62,454 वोटों से जीत हासिल की थी। अन्नामलाई साल 2020 से लगातार अपने सोशल मीडिया के जरिए आम जनता से जुड़े रहते हैं, जनता के मन में भी अन्नामलाई की भूमिका किसी बड़े अभिनेता से कम नहीं है। इस में तमिल नाडु की जनता यह कयास लगा रही है की अन्नामलाई इस बाद के विधान सभा चुनाव में बहुमत से जीत हासिल कर सीएम के पद पर कार्य कर सकते हैं।

 

अन्नामलाई के आईपीएस अधिकारी पद से इस्तीफा देने के बाद जब से उन्होंने बीजेपी को ज्वाइन किया है और तमिलनाडू बीजेपी अध्यक्ष का पदभार संभाला है जब से मानो ऐसा लग रहा है कि किसी ने राज्य में बीजेपी को संजीवनी दी हो। आज तमिलनाडू में बीजेपी लगातार अन्नामलाई के सानिध्य में उभरती जा रही है। जब भी अन्नामलाई सड़क पर उतरते हैं तो लाखों लोग उनसे मिलने आ जाते हैं। इससे साफ जाहिर होता है ​कि​ तमितनाडू में बीजेपी मजबूत होने लगी है।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक