Himani Narwal Murder News: किसने की कांग्रेस लीडर हिमानी नरवाल की बेरहमी से हत्या?.. हरियाणा पुलिस ने गठित की SIT, मोबाईल भी बरामद
वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Huda) ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा, "हमने जांच की मांग की है और दोषियों को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। चाहे वह पार्टी से कोई था या बाहर का, यह जांच से ही पता चलेगा।"
Who killed Himani Narwal? || Image- Himani Narwal Twitter (NOW x)
- कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की संदिग्ध मौत: हरियाणा पुलिस ने गठित की एसआईटी
- सूटकेस में मिला हिमानी का शव, मां ने पार्टी गतिविधियों पर लगाए गंभीर आरोप
- न्याय की मांग: अंतिम संस्कार रोक परिवार, कांग्रेस नेताओं ने निष्पक्ष जांच की उठाई मांग
Who killed Himani Narwal?: रोहतक: हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल (Himani Narwal) की संदिग्ध मौत की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। हिमानी का शव रोहतक के सांपला बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में पाया गया था, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
हिमानी नरवाल हत्याकाण्ड रोहतक
सांपला के उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) रजनीश कुमार ने बताया कि हिमानी का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है और जांच में साइबर विशेषज्ञों और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की सहायता ली जा रही है। उन्होंने कहा, “हम सभी संभावित पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं।”
एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी हिमानी
डीएसपी रजनीश कुमार के अनुसार, हिमानी का परिवार दिल्ली में रहता है, जबकि वह हरियाणा में अकेली रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी। उन्होंने बताया, “हिमानी यहां अकेली रहती थी और कानून की पढ़ाई कर रही थी।” हिमानी की मां सविता ने आरोप लगाया है कि पार्टी गतिविधियों और चुनाव संबंधी कारणों से उनकी बेटी की जान गई है। उन्होंने कहा, “चुनाव और पार्टी ने मेरी बेटी की जान ले ली। इस वजह से उसने कुछ दुश्मन बना लिए। ये (अपराधी) पार्टी से भी हो सकते हैं, उसके दोस्त भी हो सकते हैं।”
Who killed Himani Narwal?: सविता ने बताया कि हिमानी का कांग्रेस पार्टी में कद बढ़ रहा था और वह राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ सक्रिय रूप से जुड़ी हुई थी। उन्होंने कहा, “वह राहुल गांधी के साथ जा रही थी, वह हुड्डा परिवार के करीब थी, इसी वजह से लोगों को परेशानी हो रही थी, वे ईर्ष्या कर रहे थे।”
कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया
वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Huda) ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा, “हमने जांच की मांग की है और दोषियों को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। चाहे वह पार्टी से कोई था या बाहर का, यह जांच से ही पता चलेगा।” सविता ने यह भी कहा कि जब तक उनकी बेटी को न्याय नहीं मिलता, वे उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगी। उन्होंने कहा, “जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता, मैं उसका अंतिम संस्कार नहीं करूंगी।” पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।
23-yr-old CONgress worker Himani Narwal’s body found stiffed in suitcase in #Haryana. Piddis blaming BJP State Govt.
BUT, her mother says-“We feel perpetrator could be someone from CONgress. She was sticking out like sore thumb for few people, after Rahul Ghandy’s padayatra”… pic.twitter.com/2uJqhHc4Xx
— BhikuMhatre (@MumbaichaDon) March 2, 2025

Facebook



