Maharashtra Election Result Live Updates: महाराष्ट्र में नतीजों के बाद के हालात पर नजर रखने भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गए पोस्ट-पोल ऑब्जर्वर, देखें आदेश..
Who will be the next Chief Minister of Maharashtra? झारखंड के परिणामों के लिए कांग्रेस ने बतौर ऑब्जर्वर तारिक अनवर, मल्लू भट्ठी और कृष्णा अलावुरु जो रांची रवाना कर दिया है।
Who will be the next Chief Minister of Maharashtra?
Who will be the next Chief Minister of Maharashtra?: रायपुर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावके लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। इसके साथ ही झारखण्ड विधानसभा और उत्तर प्रदेश के नौ सीटों पर उप चुनाव के लिए भी वोट डाले जा चुके है। सभी राज्यों के नतीजे शनिवार 23 नंबर को घोषित होंगे।
Maharashtra-Jharkhand polls result live updates and news
वही मतगणना के बाद राज्यों में बनने वाली परिस्थितियों पर नजर रखें के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। इसी तैयारी के तहत एआईसीसी ने प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। भूपेश बघेल को पोस्ट पोल ऑब्जर्वर के तौर पर महाराष्ट्र भेजा गया है। इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया गया है। उनके साथ ऑब्जर्वर्स की टीम में राजस्थान के पूर्व सीएम और दिग्गज नेता अशोक गहलोत और डी परमेश्वरा को भी जगह दी गई है।
Who will be the next Chief Minister of Maharashtra?: इसी तरह झारखंड के परिणामों के लिए कांग्रेस ने बतौर ऑब्जर्वर तारिक अनवर, मल्लू भट्ठी और कृष्णा अलावुरु जो रांची रवाना कर दिया है।
Hon’ble Congress President Shri @kharge has deputed the following leaders as AICC Observers to Maharashtra and Jharkhand to oversee the post-election scenario, with immediate effect. pic.twitter.com/BZEya0rD1Y
— Congress (@INCIndia) November 22, 2024
भाजपा गठबंधन को बढ़त
बता दें कि, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों का मतदान बुधवार को ख़त्म हो गया और इसके परिणाम शनिवार को आएंगे, लेकिन इससे पहले सभी एग्ज़िट पोल्स के आंकड़े भी सामने आ रहे हैं।
Who will be the next Chief Minister of Maharashtra?: अधिकतर एग्ज़िट पोल्स में कांटे की टक्कर दिखाई गई है, लेकिन साथ ही बीजेपी का नेतृत्व वाला गठबंधन ही दोनों राज्यों में आगे है। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन और झारखंड में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बढ़त का अनुमान लगाया गया है।
288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में जीत के लिए 145 सीटों की ज़रूरत है। वहीं 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 सीटों का है।

Facebook



