Vande Bharat: गुजरात, हादसा पर सवाल..ढहे पुल पर बवाल, कौन लेगा गंभीरा पर गंभीर हादसे की जिम्मेदारी? देखिए पूरी रिपोर्ट

Gujarat Bridge Accident: गुजरात, हादसा पर सवाल..ढहे पुल पर बवाल, कौन लेगा गंभीरा पर गंभीर हादसे की जिम्मेदारी? देखिए पूरी रिपोर्ट

Vande Bharat: गुजरात, हादसा पर सवाल..ढहे पुल पर बवाल, कौन लेगा गंभीरा पर गंभीर हादसे की जिम्मेदारी? देखिए पूरी रिपोर्ट

Gujarat Bridge Accident | Photo Credit: IBC24

Modified Date: July 9, 2025 / 11:11 pm IST
Published Date: July 9, 2025 11:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 40 साल पुराना गंभीरा पुल ढहा
  • 10 लोगों की दर्दनाक मौत
  • हादसे के समय पुल पर कई वाहन मौजूद थे

नई दिल्ली: Gujarat Bridge Accident गुजरात के वडोदरा से आज एक दुखद खबर सामने आई। महिसागर नदी पर बना 40 साल पुराना गंभीरा पुल अचानक ढह गया, जिसके कारण कई वाहन नदी में जा गिरे। इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, और कई लोग घायल हैं। गंभीरा पर गंभीर हादसे की जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा? कौन इन मौतों का जिम्मेदार? ये केवल सवाल नहीं हादसे का दर्द है।

Read More: चांदी के बाद अब सोना भी हुआ सस्ता, 10 ग्राम का ताजा भाव जानकर रह जाएंगे दंग! 

Gujarat Bridge Accident बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे, वडोदरा में बड़ा हादसा हुआ। पाड्रा-मुजपुर इलाके में गंभीरा पुल का एक हिस्सा अचानक ढह गया। ये पुल मध्य गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण रास्ता था। हादसे के समय पुल पर दो ट्रक, एक SUV, एक पिकअप वैन और एक ऑटो-रिक्शा गुजर रहे थे, जो नदी में जा गिरे।

 ⁠

Read More: Amritdhara Waterfall: अमृतधारा जलप्रपात का जादू बरसात में छाया, 100 फीट ऊंची धारा ने पर्यटकों को किया मंत्रमुग्ध

1985 में बना ये 900 मीटर लंबा पुल आनंद और वडोदरा जिलों को जोड़ता था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इसकी मरम्मत और रखरखाव पर लंबे समय से ध्यान नहीं दिया गया। इधर, गुजरात के मंत्री रुशिकेश पटेल ने कहा कि पुल का रखरखाव समय-समय पर किया जाता था, लेकिन इस हादसे ने सवाल खड़े कर दिए हैं। हादसे पर कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस ने गुजरात मॉडल को भ्रष्टाचार का दूसरा नाम बता दिया।

Read More: CG News: छत्तीसगढ़ की सराहनीय पहल को मिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान, DMF संबंधी उत्कृष्ट कार्यों के लिए भारत सरकार के खान मंत्रालय द्वारा किया गया सम्मानित 

पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं। सड़क और भवन विभाग के विशेषज्ञों की एक टीम हादसे के कारणों की जांच कर रही है। ये हादसा गुजरात में हाल के सालों में हुआ दूसरा बड़ा पुल हादसा है। 2022 में मोरबी में एक निलंबन पुल ढहने से 135 लोगों की मौत हुई थी। गंभीरा पुल हादसे ने एक बार फिर आधारभूत सुरक्षा और रखरखाव पर सवाल उठाए हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।