क्या अदाणी मामले में अमरीकी संस्था की मदद करेगी सरकार: कांग्रेस

क्या अदाणी मामले में अमरीकी संस्था की मदद करेगी सरकार: कांग्रेस

क्या अदाणी मामले में अमरीकी संस्था की मदद करेगी सरकार: कांग्रेस
Modified Date: February 19, 2025 / 04:36 pm IST
Published Date: February 19, 2025 4:36 pm IST

नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार अदाणी समूह से जुड़े मामले में अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) की सहायता करेगी?

एसईसी ने अमेरिका की एक संघीय न्यायाधीश को बताया है कि कथित रिश्वतखोरी मामले में गौतम अदाणी और सागर अदाणी के खिलाफ शिकायत संबंधी नोटिस पहुंचाने के उसके प्रयास ‘‘जारी” हैं। इसके लिए भारतीय अधिकारियों से भी सहायता का अनुरोध किया गया है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘अमेरिकी के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) ने अभी-अभी न्यूयॉर्क जिला न्यायालय को सूचित किया है कि उसने गौतम अदाणी और उनके कुछ सहयोगियों द्वारा अमेरिकी कानूनों के उल्लंघन के मामले में शिकायतें दर्ज कराने के लिए मोदी सरकार से सहायता की मांग की है।’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री पहले ही मोदानी मामले को व्यक्तिगत विषय घोषित कर चुके हैं। क्या वह एसईसी की सहायता करेंगे?’

भाषा हक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में