Congress President Election : राहुल गांधी ही होंगे कांग्रेस के अगले अध्यक्ष? छत्तीसगढ़, राजस्थान के बाद इस चुनावी राज्य में प्रस्ताव पास

Congress President Election :राहुल गांधी ही होंगे कांग्रेस के अगले अध्यक्ष? छत्तीसगढ़, राजस्थान के बाद इस चुनावी राज्य में प्रस्ताव पास

Congress President Election : राहुल गांधी ही होंगे कांग्रेस के अगले अध्यक्ष? छत्तीसगढ़, राजस्थान के बाद इस चुनावी राज्य में प्रस्ताव पास

congress president election

Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: September 19, 2022 10:47 am IST

congress president election : अहमदाबाद। कांग्रेस के नेशनल अध्यक्ष पद के लिए चुनाव अभी हुए नहीं है लेकिन अगला अध्यक्ष कौन होगा इसकी तस्वीर साफ हो रही है। दरअसल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बाद अब गुजरात ने भी राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव पास कर दिया है। गुजरात में इसी साल चुनाव होना है।

एक तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और खुद राहुल गांधी भी कह रहे हैं कि वह पार्टी अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं, दूसरी तरफ इस तरह की कवायद यह दिखा रही है कि हो न हो आखिर में राहुल गांधी को ही कांग्रेस का अध्यक्ष बनना पड़ेगा। इससे पहले चर्चा थी कि सोनिया गांधी को यह अधिकार दिया जाएगा कि पार्टी अध्यक्ष चुनने का फैसला वह खुद लें।

read more:  30 से अधिक IAS अफसरों का तबादला आदेश जारी, बदले गए इन जिलों के कलेक्टर

 ⁠

शनिवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी इसी तरह का प्रस्ताव पारित किया था, रविवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया। अब गुजरात ने भी ऐसा ही प्रस्ताव पारित करके राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की प्रबल संभावना को बल दे दिया है।

अहमदाबाद में हुई मीटिंग में हुई राज्य कार्यकारिणी की बैठक में राहुल को अध्यक्ष बनाए जाने की मांग उठाई गई। मीटिंग में जिला, तालुका, शहर प्रमुख समेत 490 से ज्यादा सदस्य और प्रदेश प्रभारी शामिल रहे। गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश प्रमुख जगदीश ठाकुर ने प्रस्ताव जारी किया। बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को गुजरात इकाई चुनने के लिए अधिकृत किया गया।

read more:  JCCJ MLA Dharamjeet Singh: बीजेपी में शामिल हो सकते हैं धर्मजीत| अमित शाह के कार्यक्रम में आए थे नजर

जानिए चुनाव कार्यक्रम

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 24 सितंबर को नामांकन के साथ हो जाएगी। 30 सितंबर तक उम्मीदवार नामांकन पेश कर सकेंगे। इसके बाद 17 अक्टूबर को चुनाव आयोजित होंगे और 19 अक्टूबर को नतीजे जारी होंगे। साल 2017 में पार्टी की कमान संभालने वाले राहुल ने 2019 में लोकसभा चुनाव में हार के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com