Congress President Election : राहुल गांधी ही होंगे कांग्रेस के अगले अध्यक्ष? छत्तीसगढ़, राजस्थान के बाद इस चुनावी राज्य में प्रस्ताव पास
Congress President Election :राहुल गांधी ही होंगे कांग्रेस के अगले अध्यक्ष? छत्तीसगढ़, राजस्थान के बाद इस चुनावी राज्य में प्रस्ताव पास
congress president election
congress president election : अहमदाबाद। कांग्रेस के नेशनल अध्यक्ष पद के लिए चुनाव अभी हुए नहीं है लेकिन अगला अध्यक्ष कौन होगा इसकी तस्वीर साफ हो रही है। दरअसल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बाद अब गुजरात ने भी राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव पास कर दिया है। गुजरात में इसी साल चुनाव होना है।
एक तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और खुद राहुल गांधी भी कह रहे हैं कि वह पार्टी अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं, दूसरी तरफ इस तरह की कवायद यह दिखा रही है कि हो न हो आखिर में राहुल गांधी को ही कांग्रेस का अध्यक्ष बनना पड़ेगा। इससे पहले चर्चा थी कि सोनिया गांधी को यह अधिकार दिया जाएगा कि पार्टी अध्यक्ष चुनने का फैसला वह खुद लें।
read more: 30 से अधिक IAS अफसरों का तबादला आदेश जारी, बदले गए इन जिलों के कलेक्टर
शनिवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी इसी तरह का प्रस्ताव पारित किया था, रविवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया। अब गुजरात ने भी ऐसा ही प्रस्ताव पारित करके राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की प्रबल संभावना को बल दे दिया है।
अहमदाबाद में हुई मीटिंग में हुई राज्य कार्यकारिणी की बैठक में राहुल को अध्यक्ष बनाए जाने की मांग उठाई गई। मीटिंग में जिला, तालुका, शहर प्रमुख समेत 490 से ज्यादा सदस्य और प्रदेश प्रभारी शामिल रहे। गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश प्रमुख जगदीश ठाकुर ने प्रस्ताव जारी किया। बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को गुजरात इकाई चुनने के लिए अधिकृत किया गया।
read more: JCCJ MLA Dharamjeet Singh: बीजेपी में शामिल हो सकते हैं धर्मजीत| अमित शाह के कार्यक्रम में आए थे नजर
जानिए चुनाव कार्यक्रम
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 24 सितंबर को नामांकन के साथ हो जाएगी। 30 सितंबर तक उम्मीदवार नामांकन पेश कर सकेंगे। इसके बाद 17 अक्टूबर को चुनाव आयोजित होंगे और 19 अक्टूबर को नतीजे जारी होंगे। साल 2017 में पार्टी की कमान संभालने वाले राहुल ने 2019 में लोकसभा चुनाव में हार के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था।

Facebook



