एक बार फिर मैदान में नजर आएंगी टीम इंडिया की पूर्व कप्तान? वापसी को लेकर कही ये बड़ी बात
Will the former captain of Team India be seen in the field once again? This big thing said about the return
Mithali Raj
former captain of Team India be seen in the field once again; दिल्ली :भारत की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज जल्द ही आईपीएल के जरिये कर सकती है क्रिकेट में वापसी, इसका संकेत खुद मितली ने महिला आईपीएल के उद्घाटन सत्र के दौरान दिया। मितली ने सोमवार को आईसीसी के पॉडकॉस्ट पर कहा की मैंने पूरी तरह क्रिकेट से नाता नहीं तोडा है मैंने हमेशा महिला आईपीएल का विकल्प अपने लिए खुला रखा है. ताकि में आईपीएल के जरिये क्रिकेट में बनी रहू। आपको बता दे की मितली ने 8 जून 2022 को क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। लेकिन मितली ने आईपीएल के जरिये क्रिकेट में फिर से वापसी के संकेत दिया है हालांकि अभी इस बात की पूरी तरह पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन महिला आईपीएल की शुरुआत अगले साल 2023 में होने की संभावना है।

Facebook



