देश में फिर लगेगा लॉकडाउन ? दो राज्यों में कोरोना की सुपर रफ्तार, 7 राज्यों में आए चिंताजनक मामले

इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना के 16,299 नए मरीज मिले थे. वहीं 49 मरीजों की मौत हो गई थी. डेली पॉजिटिविटी रेट 4.58þ था. रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार की तुलना में गुरुवार को एक्टिव केस में 3185 मरीज कम हुए हैं।

देश में फिर लगेगा लॉकडाउन ? दो राज्यों में कोरोना की सुपर रफ्तार, 7 राज्यों में आए चिंताजनक मामले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: August 12, 2022 2:16 pm IST

corona update in india: नई दिल्ली। देश में कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ रहे हैं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16561 मामले मिले हैं। एक्टिव केस 123535 हो गए हैं। कोरोना से 24 घंटे में 49 लोगों ने अपनी जान गंवा दी, डेली पॉजिटिविटी रेट 5.44 फीसदी पहुंच गया है। उधर, केंद्र ने हर दिन औसत 15000 से ज्यादा मामलों को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस के लिए राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। इसमें स्वतंत्रता दिवस पर बड़े आयोजनों पर रोक और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी गई है।

अब तक कोरोना से देश में 5,26,928 लोगों की मौत हो गई है, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 10 लोगों ने केरल में अपनी जान गंवाई है। दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 2,726 केस सामने आए। वहीं, पॉजिटिविटी रेट भी राजधानी में 14.38 फीसदी पहुंच गया है। इससे पहले दिल्ली में 31 जनवरी को 2,779 केस मिले थे। वहीं, पॉजिटिविटी रेट 6.20 फीसदी था। तब दिल्ली में 38 लोगों की मौत हुई थी, गुरुवार को कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है।

read more: उर्फी जावेद ने लेटेस्ट लुक में दिखाया अब तक का सबसे बोल्ड अवतार, सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी

 ⁠

कहां कितने केस?

corona update in india: पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 2,779 केस, महाराष्ट्र में 1877 केस, पश्चिम बंगाल में 598, यूपी में 1018, केरल में 1212, कर्नाटक में 1691, ओडिशा में 530, तमिलनाडु में 892 केस, राजस्थान में 658 केस, गुजरात में 552 केस मिले हैं. मुंबई में 683 केस मिले हैं।

इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना के 16,299 नए मरीज मिले थे. वहीं 49 मरीजों की मौत हो गई थी. डेली पॉजिटिविटी रेट 4.58þ था. रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार की तुलना में गुरुवार को एक्टिव केस में 3185 मरीज कम हुए हैं।

इन राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

राज्य एक्टिव केस
पंजाब 13253
महाराष्ट्र 11889
कनार्टक 10351
केरल 9865
दिल्ली 8205
तमिलनाडु 8586
पश्चिम बंगाल 6646

read more: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर ‘google’ दिखा रहा IBC24 का वीडियो, विश्व भर में देखा जा रहा ये क्लिप..देखें

दिल्ली में बढ़ी मौतें

दिल्ली में 1 अगस्त को दो, 2 अगस्त को तीन, 3 अगस्त को पांच, 4 अगस्त को चार, 5 अगस्त को दो, 6 अगस्त को एक, 7 अगस्त को दो. 8 अगस्त को छह, 9 अगस्त को सात और 10 अगस्त को आठ लोगों की मौत हुई. इसके अलावा 11 अगस्त को 6 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com