कश्मीर व जम्मू के शीत क्षेत्रों में स्कूलों के लिए सर्दी की छुट्टियां घोषित कीं
कश्मीर व जम्मू के शीत क्षेत्रों में स्कूलों के लिए सर्दी की छुट्टियां घोषित कीं
श्रीनगर, 25 नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर सरकार ने मंगलवार को कश्मीर घाटी और जम्मू के शीत क्षेत्रों के स्कूलों के लिए शीतकालीन छुट्टियों के कार्यक्रम की घोषणा की।
एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, प्री-प्राइमरी कक्षाओं में शीतकालीन अवकाश 26 नवंबर (बुधवार) से शुरू होगा, जबकि कक्षा एक से आठ तक के छात्रों का शैक्षणिक कार्य एक दिसंबर को समाप्त होगा। कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाएं 11 दिसंबर से बंद होंगी।
कक्षा आठ तक के स्कूलों के अगले वर्ष एक मार्च को पुनः खुलने का कार्यक्रम है, जबकि इससे ऊपर की कक्षाएं 22 फरवरी को एक सप्ताह पहले ही शुरू हो जाएंगी।
सरकार ने कहा कि यह निर्णय पिछले सप्ताह कश्मीर में तापमान के जमाव-बिंदु से कई डिग्री नीचे चले जाने को देखते हुए लिया गया है।
भाषा प्रशांत नरेश
नरेश

Facebook



