बिना ईएमवी वाले क्रेडिट कार्ड हो गए ब्लॉक ,जानें क्या है वजह

बिना ईएमवी वाले क्रेडिट कार्ड हो गए ब्लॉक ,जानें क्या है वजह

बिना ईएमवी वाले क्रेडिट कार्ड हो गए ब्लॉक ,जानें क्या है वजह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: January 1, 2019 5:19 am IST

नई दिल्ली।पुराने डेबिट या क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए नए साल की शुरुआत थोड़ी चिंता भरी हो सकती है। वजह है रिजर्व बैंक का नया निर्देश जिसके तहत बैंक ने सभी बैंको को आदेश दिया है की 1 जनवरी 2019 से ईएमवी चिप वाले कार्ड ही एटीएम में स्वीकार किये जायेंगे।

ये भी पढ़ें –सीएम बघेल दो दिनी बस्तर दौरे पर, मां दंतेश्वरी के दर्शन कर नए साल का करेंगे स्वागत

 ⁠

बता दें कि रिजर्व बैंक बहुत पहले से इस बारे में ग्राहकों को मेसेज प्रेसित कर रहा था। अब जा कर नए वर्ष की शुरुआत से ही इसे फॉलो किया है। बता दें कि ईएमवी चिप वाले कार्ड में मैग्नेटेकि स्ट्रिप लगी होती है जिसके चलते वह कार्ड को बहुत अधिक सिक्योर बना देता है।
ये भी पढ़ें –बीपी सिंह होंगे मप्र के नए राज्य निर्वाचन आयुक्त, एसआर मोहंती संभालेंगे मुख्य सचिव का पद

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आदेश में सभी बैंकों से डेबिट और क्रेडिट कार्ड में सिक्योरिटी चिप देने को कहा है और पुराने मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड को बदलने के लिए कहा गया है. चूंकि पुराने कार्ड जिसमें चिप नहीं है इसे आसानी से क्लोन किया जा सकता है और इससे कार्ड फ्रॉड भी ज्यादा होता है।अगर आपको अपने क्रेडिट कार्ड को चेक करना है कि वह चिप वाला है या नहीं तो बेहद आसान है। डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर एक छोटी चिप लगी है यानी आपका कार्ड ब्लॉक नहीं होगा. अगर आपके कार्ड पर कोई चिप नहीं है तो आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा. यह चिप आम तौर पर डेबिट क्रेडिट कार्ड के फ्रंट में लेफ्ट साइड में होता है जो आसानी से दिख जाती है।

 


लेखक के बारे में