जम्मू कश्मीर के कुलगाम में पॉकेटमारी के मामले में एक महिला गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में पॉकेटमारी के मामले में एक महिला गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में पॉकेटमारी के मामले में एक महिला गिरफ्तार
Modified Date: January 1, 2026 / 06:46 pm IST
Published Date: January 1, 2026 6:46 pm IST

श्रीनगर, एक जनवरी (भाषा) जम्मू और कश्मीर के कुलगाम जिले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक महिला को अस्पताल में जेब काटने के आरोप में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी एवं उसके पास से चुराये गये नकद की बरामदगी के साथ ही यह मामला सुलझ गया।

एक महिला ने कुलगाम पुलिस में शिकायत की थी कि जिला अस्पताल में एक मरीज की देखभाल करते समय उसकी जेब से 20,200 रुपये चोरी हो गए थे।

 ⁠

प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने रूमी जान नामक एक संदिग्ध की पहचान की जिसने पूछताछ के दौरान चोरी की बात कबूल कर ली।

प्रवक्ता के अनुसार उसके पास से चोरी की गई 20,200 रुपये की राशि बरामद की गई।

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन


लेखक के बारे में