देहरादून के थानों में भालू के हमले में महिला घायल
देहरादून के थानों में भालू के हमले में महिला घायल
ऋषिकेश, 19 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के देहरादून वन प्रभाग की थानों वन रेंज में भालू के हमले में एक महिला घायल हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
देहरादून वन प्रभाग के कार्यवाहक प्रभागीय वन अधिकारी अमित कुंवर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थानों रेंज के गडूल गांव की रहने वाली सुशीला देवी के साथ यह घटना बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े चार बजे हुई।
उन्होंने बताया कि घायल महिला को निकटवर्ती जॉलीग्रांट स्थित हिमालयन इंस्टीट्यूट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है।
कुंवर ने कहा कि अब तक शीतनिद्रा में नहीं गए भालू के आक्रामक व्यवहार के मद्देनजर जंगल के समीप निवास करने वालों को अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है।
भाषा सं दीप्ति अमित
अमित

Facebook



