उत्तरकाशी में बारिश में मकान ढ़हा, महिला की मौत |

उत्तरकाशी में बारिश में मकान ढ़हा, महिला की मौत

उत्तरकाशी में बारिश में मकान ढ़हा, महिला की मौत

:   November 29, 2022 / 08:53 PM IST

उत्तरकाशी, 22 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ में भारी बारिश के दौरान एक मकान ढह गया और उसके मलबे में दबकर एक महिला की मृत्यु हो गयी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना बुधवार देर रात कुमराडा गांव के मुंडारा नामे तोक में हुई जहां पत्थर से बना एक मंजिला मकान ढह गया ।

उन्होंने बताया कि मकान के मलबे में दबने से भट्टू देवी (60) की मृत्यु हो गयी ।

अधिकारी ने कहा कि महिला के परिजनों को सरकारी मानकों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)