woman-si-accuses-lawyer-husband-assault

‘मेरे वकील पति ने मुझे दिनदहाड़े बुरी तरह से पीटा, प्लीज हेल्प मी’, महिला सब-इंस्पेक्टर पत्नी ने लगाई गुहार

CRIME NEWS :CRIME NEWS : दिल्ली पुलिस की एक महिला उप निरीक्षक (एसआई) ने अपने वकील पति पर दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के द्वारका ....

Edited By :   Modified Date:  December 12, 2022 / 09:55 PM IST, Published Date : December 12, 2022/9:16 pm IST

नयी दिल्ली। CRIME NEWS : दिल्ली पुलिस की एक महिला उप निरीक्षक (एसआई) ने अपने वकील पति पर दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में उसके साथ मार-पीट करने का आरोप लगाया है। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि एसआई डोली तेवतिया ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करके इस कथित मारपीट के बारे में बताया, जिसके बाद यह मामला सामने आया है।

एसआई ने अपने निजी ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है, ‘‘मैं दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हूं। अभी मातृत्व अवकाश पर हूं। मेरा वकील पति तरुण डबास लगातार मेरे साथ दुर्व्यवहार कर रहा है। आज उसने दिनदहाड़े मुझे पीटा। कृपया कार्रवाई सुनिश्चित करें।’’ वीडियो में डबास को अपनी काले रंग की एसयूवी से एक खड़ी कार को टक्कर मारते हुए और बाद में उसे अपनी पत्नी से झगड़ते हुए देखा जा सकता है। तेवतिया ने उसकी कार का साइड व्यू मिरर निकाल दिया, जिसके बाद दोनों को लड़ते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति तेवतिया को गाली देता और धक्का देता नजर आ रहा है और उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।

घटना के बाद दिल्ली महिला आयोग ने सोमवार को पुलिस को नोटिस जारी करके इस घटना में हुई गिरफ्तारी सहित अन्य जानकारी पुलिस से मांगी है। महिला आयोग ने यह भी जानना चाहा कि क्या महिला या उसके परिवार द्वारा व्यक्ति (डबास) के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज करायी गई है और पुलिस ने उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है। आयोग ने दिल्ली पुलिस से अधिकतम 16 दिसंबर तक कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने को कहा है। तेवतिया ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अभी तक डबास के खिलाफ तीन शिकायतें दर्ज करायी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एसआई और उसके भाई सुमित कुमार की शिकायत के आधार पर नजफगढ़ थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोककर रखना), 427 (शरारत करके 50 रुपये से ज्यादा का नुकसान पहुंचाना) और 506 ( आपराधिक धमकी) में मामला दर्ज किया गया है।

read more : India news today in hindi 12 December: तवांग सेक्टर में घुसे 300 चीनी सैनिक, भारतीय सैनिकों ने दिया मुंहतोड़ जवाब 

तहरीर में एसआई के भाई सुमित कुमार ने आरोप लगाया कि डबास ने सितंबर में उसके साथ भी मारपीट भी की थी।तहरीर में कुमार ने कहा, ‘‘डबास और उसके साथ आए पांच-सात गुंडों ने चार सितंबर (2022) को रोहिणी हेलीपोर्ट के समीप मुझ पर हमला किया था। मैंने पीसीआर को फोन किया था और किसी तरह पुलिस ने मुझे बचाया था। रोहिणी के संयुक्त पुलिस आयुक्त कार्यालय को एक शिकायत भी दी गयी थी।’’ पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए, कुमार ने कहा, ‘‘मैंने पुलिस से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा। हालांकि, डबास के खिलाफ कोई ठोस एहतियाती कार्रवाई नहीं की गयी।’’ आज दिन में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर कहा कि एक महिला पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं है और उसे सोशल मीडिया पर मदद मांगने की जरूरत पड़ रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत दुख की बात है कि महिला पुलिस अधिकारी को अपने पति के खिलाफ कार्रवाई के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ रहा है।’’ मालीवाल ने कहा, ‘‘मैंने इस मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए और आरोपी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। हमें महिला पुलिस अधिकारी को हर संभव सहायता मुहैया करानी चाहिए। अगर पुलिस अधिकारी राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षित नहीं है, तो अन्य महिलाएं सुरक्षित कैसे रहेंगी?’’ कुमार ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि 11 सितंबर को डबास तीन कारों में अपने साथ करीब 15 गुंडों को लेकर आए और उनपर तथा उनके परिवार पर हमला करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा, ‘‘डबास हमेशा शराब पीता है और महिला को पीटता है, वह अकसर अपने दोस्तों को शराब की पार्टी देता है और झगड़े करते रहता है…’’ कुमार ने अपनी तहरीर में कहा है, ‘‘वह हमेशा मेरी बहन से पैसे मांगता है। मेरी बहन सरकारी नौकरी में है… पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से डबास और ढीठ हो गया है और उसने सारी हदें पार कर ली हैं। मेरा परिवार हमेशा खतरे में रहता है।’’

read more : India-China clash in Tawang : चीन के इतने सैनिक पूरी तैयारी के साथ भारतीय सीमा में घुसने की कर रहे थे कोशिश, भारत के वीर जवानों ने चटाई धूल