बिहार के वैशाली में महिला का शव बरामद

बिहार के वैशाली में महिला का शव बरामद

बिहार के वैशाली में महिला का शव बरामद
Modified Date: January 30, 2026 / 03:58 pm IST
Published Date: January 30, 2026 3:58 pm IST

हाजीपुर, 30 जनवरी (भाषा) बिहार के वैशाली जिले में 25 वर्षीय एक महिला का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक महिला का शव उसके घर के बाहर से मिला है और उस पर गोली के निशान हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार रात हाजीपुर के चौहट्टा इलाके में हुई। मृतका के पति ने स्थानीय थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनके एक पड़ोसी ने महिला को गोली मार दी। एक यह जानकारी दी।

वैशाली सदर-1 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सुभाष कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

कुमार ने कहा, “बृहस्पतिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि एक विवाहित महिला को गोली लगने के बाद सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की टीम तुरंत अस्पताल पहुंची, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।”

उन्होंने बताया कि मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार रात घर के बाहर उनके पड़ोसी ने उनकी पत्नी को गोली मार दी थी।

एसडीपीओ ने कहा, “महिला के पति के अनुसार, वह उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल लेकर गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांचकर्ताओं और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं और मामले की जांच जारी है।”

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतका का पति घटना के क्रम को लेकर विरोधाभासी बयान दे रहा है।

एसडीपीओ ने कहा, “मृतका के पति की शिकायत में जिस व्यक्ति का नाम लिया गया है, उसे हिरासत में ले लिया गया है।”

भाषा

कैलाश रवि कांत


लेखक के बारे में